Video- ओलंपिक विनर माइकल फेल्प्स के साथ वर्कआउट करती दिखीं कैटरीना कैफ, शेयर किया वीडियो
By मेघना वर्मा | Updated: March 28, 2019 15:27 IST2019-03-28T15:27:30+5:302019-03-28T15:27:30+5:30
कैटरीना कैफ ने अभी हाल ही में भारत फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में कैटरीना सलमान के साथ दिखाई देंगी।

Video- ओलंपिक विनर माइकल फेल्प्स के साथ वर्कआउट करती दिखीं कैटरीना कैफ, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने फिल्म का प्रमोशन से लेकर अपनी लाइफ में होने वाली चीजों को वो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। इन्हीं स्टार्स में नाम आता है कैटरीना कैफ का। हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैट ओलंपिक प्लेयर माइकल फेल्प्स के साथ दिखाई दे रही हैं।
कैटरीना कैफ के शेयर किए हुए वीडियो में एक्ट्रेस माइकल फेल्प्स के साथ वर्कआउट करती दिख रही हैं। वहीं कैटरीना कैफ उनसे बात करती और फन टाइम बिताती भी दिखाई दे रही हैं। कैटरीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इन इन इक्रेडिबल एथलीट मिशैल से मिलना हुआ है मैं बता नहीं सकती उनके साथ मेरा बहुत अच्छा टाइम गुजरा।'
'मैं खुद एथलीट नहीं हूं लेकिन इतने सालों के डांस और ट्रेनिंग से मैं समझ गई हूं कि लिमिटेशन्स सिर्फ हमारे दिमाग में ही होते हैं। अगर आप अपनी लिमिट को दिमाग से निकाल दीजिये तो आप कुछ भी कर सकते हैं।'
वहीं कुछ दिनों पहले माइकल फेल्प्स ने भी अपने इंडिया आने की बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'द विल इनसाइड यू सम्स अप एवरिथिंक। यू ग्रिट, योर डिफेंस, योर ग्लोरी एंड आई एम अबाउट टू विटनेस द विल ऑफ 1.3 बिलियन इंडियन पीपल। सी यू सून इंडिया।' बता दें कैटरीना कैफ ने अभी हाल ही में भारत फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में कैटरीना सलमान के साथ दिखाई देंगी।