कैटरीना कैफ इन दिनों अपने आउटफिट की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसे उन्होंने हाल ही में फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड शो के दौरान पहना था. व्हाइट कलर के इस गाउन में कटरीना काफी खूबसूरत लग रही थीं.
पता है, इसकी कीमत कितनी है? इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप आराम से दुबई घूमकर वापस आ जाएंगे और तब भी काफी पैसा बच जाएगा. जी हां, कैटरीना का यह गाउन फेमस ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर एलेक्स पेरी के कलेक्शन में से चुना गया है. इसके फं्रट में डीप वी नेक डिजाइन है और ओवरऑल प्लीट्स लुक दिया गया है. ड्रेस में वन साइड थाई हाई स्लिट भी है जो उसके बोल्ड एलिमेंट को और बढ़ाती है.
इसके स्लीव्स को बलून स्लीव्स लुक दिया गया है, जिसमें रिस्ट पार्ट पर बटन्ड कफ बनाए गए हैं जो कि स्लीव्स को जगह पर बनाए रखने में मदद करता है. अब बात करें इसकी कीमत की तो एलेक्स पेरी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,93,464 रु. बताई गई है. यह आउटफिट साइज 4 से लेकर साइज 14 तक उपलब्ध है. इसका वॉशिंग मेथड सिर्फ ड्राई क्लीन लिखा गया है, ताकि फैब्रिक की क्वालिटी बरकरार रखी जा सके.