करीना और रणबीर कपूर के कजन अरमान जैन के घर ईडी का छापा, 'हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में रखा था कदम, जानिए मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 11, 2021 16:44 IST2021-02-11T16:34:01+5:302021-02-11T16:44:14+5:30

प्रवर्तन निदेशालय जब शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा था तो उसमें अरमान जैन का नाम भी सामने आया है.

Kareena and Ranbir Kapoor's cousin Armaan Jain ED raid 'Hum Deewana Dil' Bollywood mumbai | करीना और रणबीर कपूर के कजन अरमान जैन के घर ईडी का छापा, 'हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में रखा था कदम, जानिए मामला

ईडी को अरमान और विहंग के बीच कुछ संदिग्ध बातचीत के बारे में पता चला है.

Highlightsईडी ने यह कार्रवाई टॉप्स ग्रुप मनी लॉन्ड्रिंग केस में की.अधिकारियों ने उनके ऑल्टामाउंट रोड स्थित घर छानबीन भी की.प्रताप सरनाइक के पुत्र विहंग से अरमान की गहरी दोस्ती है.

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीना और रणबीर कपूर की बुआ के बेटे अरमान जैन के घर छापा मारा है. ईडी ने यह कार्रवाई टॉप्स ग्रुप मनी लॉन्ड्रिंग केस में की.

अरमान को पूछताछ का समन भेजा गया है. अधिकारियों ने उनके ऑल्टामाउंट रोड स्थित घर छानबीन भी की. प्रवर्तन निदेशालय जब शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा था तो उसमें अरमान जैन का नाम भी सामने आया है.

प्रताप सरनाइक के पुत्र विहंग से अरमान की गहरी दोस्ती है. वे अक्सर उनके घर जाते रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस जांच में ईडी को अरमान और विहंग के बीच कुछ संदिग्ध बातचीत के बारे में पता चला है. इसके बाद ही ईडी ने अरमान के घर पर छापेमारी की.

कौन हैं अरमानः रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं अरमान. 2014 में फिल्म लेकर 'हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने इस फिल्म में अभिनय किया था. बाद में स्टूडेंट ऑफ द इयर, एक मैं और एक तू और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर काम किया. अरमान ने पिछले साल ही अनिशा मल्होत्रा से शादी की है.

ईडी ने पुणे के कारोबारी से जुड़े परिसरों में छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को धनशोधन मामले में पुणे स्थित कारोबारी अविनाश भोसले से जुड़े परिसरों में छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों और भूमि सौदे से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई और कोल्हापुर में छापेमारी की गई.

सूत्रों ने कहा कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत चल रही जांच के सिलसिले में पिछले साल नवंबर में रियल एस्टेट तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एबीआईएल समूह के प्रमोटर भोसले से पूछताछ की थी.

Web Title: Kareena and Ranbir Kapoor's cousin Armaan Jain ED raid 'Hum Deewana Dil' Bollywood mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे