करण जौहर ने अब तक कई बॉलीवुड स्टारकिड्स को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया है. आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडेय और जाह्नवी कपूर आदि सब ने करण के धर्मा प्रोडक्शन से ही बॉलीवुड में कदम रखा है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या पांडेय को हीरोइन बनाने जा रहे करण जौहर जल्द ही अपने बैनर तले एक और स्टारकिड को लॉन्च करेंगे. ए
क एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, करण जल्द ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की सोच रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि शनाया इन दिनों कई बार करण के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई हैं. वह एक्टिंग, जिम और डांस क्लासेज में जाकर अपने आपको ग्रूम भी कर रही हैं.
जाह्नरी कपूर की अपकमिंग गूंजन सक्सेना बायोपिक में शनाया कपूर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं. शनाया ने यह फिल्म इसलिए ज्वाइन की है, ताकि वह फिल्ममेकिंग को नजदीक से समझ सकें. शनाया निजी जिंदगी में सुहाना खान और अनन्या पांडेय की पक्की दोस्त हैं. तीनों अक्सर साथ में मस्ती करती दिख जाती हैं और तीनों ही करण जौहर के काफी करीब हैं.