मुंबई : बॉलीवुड और टीवी एक्टर करण वाही यूं तो अपने हसमुंख और मजाकिया अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं । उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज और इवेंट्स को होस्ट भी किया है लेकिन अब करण को हरिद्वार में चल रहे कुंभ पर पोस्ट करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है , यहीं नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी और नफरत भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं । इस बात की जानकारी खुद करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी
क्या था करण का पोस्ट
दरअसल करण ने नागा बाबाओं को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था , जिसमें उन्होंने कहा क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का कल्चर नहीं है ? जैसे गंगा से जल लाकर घर पर ही स्नान कर लें ? इस इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद करण को कई तरह की धमकियां मिलने लगी । लोग उनपर हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाने लगे । उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे । इन सबका स्क्रीनशॉट करण ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया ।
वाह भारत के लोग - करण
उन्होंने एक और मैसे ज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आप मुझे गाली और नफरत से भरे मैसेज भेज रहे हैं , जाने से मारेने की धमकी दे रहे हैं । वाह भारत के लोग औऱ अगर एक हिंदु होने का मतलब कोविड प्रोटोकॉल्स के नियमों की लापरवाही करना है तो आपलोगों को पहले ये पढ़ने की जरूरत है कि हिंदु होना क्या है ।
दरअसल हरिद्वार में चल रहे कुंभ शाही स्नान में कुल 102 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं और 20 साधु भी पॉजिटिव पाए गए हैं । कुंभ में शामिल हुए लोग न कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे हैं । ऐसे में कई लोग इस मेले महामारी फैलाने वाला भी बता रहे हैं . हाल ही में ऋचा चड्ढा ने भी कुंभ को महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया था ।