ठळक मुद्देमुगलकालीन पृष्ठभूमि पर आधारित करण जौहर की फिल्म 'तख्त' खतरे में आ गई है.दरअसल उसके लेखक हुसैन हैदरी द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शेयर एक सांप्रदायिक ट्वीट जौहर की फिल्म के बहिष्कार के अभियान में बदल गया है
मुगलकालीन पृष्ठभूमि पर आधारित करण जौहर की फिल्म 'तख्त' खतरे में आ गई है. दरअसल उसके लेखक हुसैन हैदरी द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शेयर एक सांप्रदायिक ट्वीट जौहर की फिल्म के बहिष्कार के अभियान में बदल गया है.
लोगों का कहना है कि या तो करण अपने लेखक को निकाल बाहर करें या फिर फिल्म के बहिष्कार के लिए तैयार रहें. करण की चुप्पी के बीच उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि वह 'तख्त' छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को रोल देने के कारण करण जौहर को 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' के वक्त भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.