'सूर्यवंशी' से करण जौहर के अलग होने पर रिलायंस एंटरटेनमेंट का बड़ा बयान, कहा- ऐसा कुछ भी नहीं है
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 2, 2020 15:46 IST2020-07-02T15:46:02+5:302020-07-02T15:46:02+5:30
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर चल रही उन तमाम ख़बरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के सह-निर्माता के पद से करण जौहर को हटाया जा रहा है।

'सूर्यवंशी' से नहीं हटाए जा रहे करण जौहर (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
मल्टी-स्टारर फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को लेकर निर्माताओं ने करण जौहर (Karan Johar) द्वारा सह-निर्माता का पद छोड़ देने वाली खबर को फेक बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बुधवार को ये कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी से करण को हटा दिया गया है। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट कहा फेक है खबर
IMPORTANT... News doing the rounds of #KaranJohar not being part of #Sooryavanshi is untrue, clarifies #RelianceEntertainment. pic.twitter.com/0IT9qnNdyS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2020
IMPORTANT... News doing the rounds of #KaranJohar not being part of #Sooryavanshi is untrue, clarifies #RelianceEntertainment. pic.twitter.com/0IT9qnNdyS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2020मालूम हो, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और लीड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म से करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और उसके हिस्से को हटा दिया है। इसके साथ ये भी कहा जा रहा था कि करण द्वारा फिल्म में जो भी निवेश किया गया है, उसे वापस लौटा जा चुका है। ऐसी बातें सामने के बाद फिल्म के निर्माता और प्रस्तुतकर्ता रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इन सभी को महज अफवाह बताया।
26 मार्च को रिलीज होने वाली थी सूर्यवंशी
बता दें कि अक्षय कुमार, और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी पहले 26 मार्च को रिलीज होने वाली थी। मगर कोरोना वायरस के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर धमाल मचाने को तैयार है। हालांकि, अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर लॉकडाउन से पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निहारिका रायजादा, जैकी श्रॉफ और जावेद जाफरी भी नजर आने वाले हैं।
