शो पर कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की बोलती की बंद, पीएम मोदी से 'आम चूसकर खाने' जैसे सवाल पूछने पर की खिंचाई, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: January 4, 2022 16:19 IST2022-01-04T15:46:09+5:302022-01-04T16:19:11+5:30

हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म अतरंगी रे का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

kapil sharma slams akshay Kumar on show for asking pm modi a question like aap aam chuskar khate hain video goes viral | शो पर कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की बोलती की बंद, पीएम मोदी से 'आम चूसकर खाने' जैसे सवाल पूछने पर की खिंचाई, वीडियो वायरल

शो पर कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की बोलती की बंद, पीएम मोदी से 'आम चूसकर खाने' जैसे सवाल पूछने पर की खिंचाई, वीडियो वायरल

Highlightsकपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार अंतरंगी रे का प्रमोशन करने पहुंचे थेपीएम मोदी से आम चूसकर खाने जैसे सवाल को याद दिलाते हुए कपिल ने उनका मजाक उड़ाया

The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी पर वीकेंड में प्रसारित होनेवाला लोकप्रिय हास्य शो 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म प्रमोशन को लेकर सितारों का तांता लगा रहता है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार तो कपिल के शो पर साल में कई बार बतौर मेहमान शरीक होते हैं। शो पर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते नजर आते हैं। इस मामले में अक्षय हमेशा कपिल पर भारी पड़ते हैं। हालांकि इस बार शो पर कुछ ऐसा हुआ जब अक्षय कुमार कपिल के पंच के आगे ढेर हो गए। उनकी बोलती बंद हो गई।

दरअसल अक्षय कुमार अपनी फिल्म अतरंगी रे का शो पर प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ सारा अली खान और फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी मौजूद होते हैं। कपिल के किसी सवाल पर अक्षय उनको घेरने की कोशिश करते हैं और बोलते हैं- ये आदमी जो हर चीज इसको पूछना होता है, ऐसा क्यों बोलता है बच्चों का सवाल था। अर्चनाजी का सवाल है।

कपिल बात को पकड़ते हुए तुरंत बोल पड़ते हैं और अक्षय कुमार की तरफ देखते हुए कहते हैं- मैंने आपकी एक इंटरव्यू देखी। आप एक बहुत बड़े नेता का इंटरव्यू कर रहे थे। मैं नाम नहीं लूंगा। बीच में टोकते हुए अक्षय कहते हैं कि नहीं ले ले (नाम)। कपिल अपनी बात आगे जारी करते हुए कहते हैं, आप उनसे पूछ रहे थे कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूसकर खाते हैं।

कपिल की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं। सारा से लेकर आनंद एल राय और अर्चना पूरन सिंह भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। अक्षय अपना पक्ष मजबूत करने के लिए कपिल से कहते हैं कि अगर असली बंदा है तो नाम ले ले। कपिल कहते हैं कि नहीं टॉपिक बदलते हैं। हालांकि अक्षय कहते हैं नहीं तू असली बंदा है तो नाम ले जिसपर कपिल कहते हैं कि नहीं, ये क्या बात हुई।

 

Web Title: kapil sharma slams akshay Kumar on show for asking pm modi a question like aap aam chuskar khate hain video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे