द कपिल शर्मा शो में सेलेब्स का तांता लगा रहता है। हर हफ्ते बड़े से बड़े दिग्गज शो का हिस्सा बनते हैं। ऐसे में इस हफ्ते शो में चार चांद लगाने कवि कुमार विश्वास, पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी पहुंचेगे। जिनके साथ मिलकर हंसी का तड़का लगाया गया है। हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें कपिल शर्माकुमार विश्वास की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान कपिल ने कुमार से क मजेदार सवाल किया है। दरअसल कपिल ने बातों बातों में कुमार से पूछा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी क्यों छोड़ दी है। तो कुमार विश्वास ने भी इस पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
कपिल पूछते हैं, आप जब पिछली बार आए थे तो आप आप थे लेकिन अब आप हम कैसे हो गए, मेरा कहने का मतलब है कि सर राजनीति रास नहीं आई आपको । कपिल के सवाल का जवाब कुमार विश्वास ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है, ये केवल हॉलीवुड की फिल्मों में होता है कि झाडू लगाकर आदमी उड़ता है।
हाल ही में शो लेकर खबर आई थी कि शो में एक बार फिर से सुनील ग्रोवर वापस आ रहे हैं।सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट किया था । इसमें लिखा था- सब कुछ आने वाला है। कुछ भी नहीं रहने वाला है। तो बस आभार। यही कुंजी है, और हां खूब हंसो और बाकी मेरे हस्बैंड मुझको...। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर से शो में वापस आ सकते हैं।