कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने जब से शो पर वापसी की है वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। तभी तो वो अपने शो के लिए गेस्ट्स को बुला रहे हैं। रिसेंटली कपिल शर्मा ने सिंगर श्रेया घोषाल को ट्वीटर पर ही शो में आने के लिए न्योता दे डाला। वहीं श्रेया भी कुछ कम थोड़े हैं उन्होंने भी कपिल को मजेदार अंदाज में रिप्लाई किया और ऐसे ही मजेदार ट्वीट्स का सिलसिला चल गया।
दरअसल हाल ही में श्रेया घोषाल ने एक रिपोर्टर को ट्वीट करके कहा कि जल्द ही वो उनके शो पर शिरकत करेंगी। बस इसी के बाद अचानक से कपिल ने श्रेया के इस रिप्लाई पर ट्वीट किया कि वो उनके शो पर कब आएंगी। कपिल ने लिखा, ' हमारे शो के बारे में क्या श्रेया? मुझे मालूम है कि यह अप्रोच करने का सही तरीका नहीं है लेकिन आपके फैंस चार साल से इंतजार कर रहे हैं। जब भी आप कम्फर्टेबल हों, प्लीज आएं।'
इसके बाद श्रेया घोषाल ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया उन्होंने कहां कि हां वो जल्द ही उनके शो की गेस्ट होंगी वैसे उन्हें ये सब पसंद नहीं हैं।मजाक करते हुए श्रेया ने खुद को वैरागी बता दिया। इसी के बाद कपिल ने भी उन्हें मजेदार जवाब दिया। कपिल ने लिखा, 'वेट, मुझे पहले तो गूगल करने दें कि recluse का मतलब क्या है। जब भी आप कम्फर्टेबल हों, आपको मजा आएगा... वादा है।'
श्रेया घोषाल अक्सर इस तरह के चैट शो से दूरी बनाकर ही रखती हैं। अभी तक वो बहुत कम ही चैट शो पर आई हैं। ऐसे में उनका कपिल शर्मा के शो पर आना कब बनता है। ये तो देखने वाली बात होगी। खैर कपिल शर्मा जितना अपने शो पर हंसाते हैं अपनी बातों से रियल लाइफ में भी वो लोगों को गुदगुदा ही जाते हैं।