सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: कंगना रनौत के वकील ने पुलिस को दिया जवाब, कहा- कोरोना के कारण नहीं कर सकतीं ट्रैवल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 24, 2020 18:49 IST2020-07-24T18:49:51+5:302020-07-24T18:49:51+5:30

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने समन भेजा था। मगर अब उनके वकील ने जवाब देते हुए कहा कि वो अभी कोरोना वायरस के कारण ट्रैवल नहीं कर सकती हैं।

Kangana Ranaut Was Summoned By Police In Sushant Singh Rajput's case says cannot travel during covid-19 | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: कंगना रनौत के वकील ने पुलिस को दिया जवाब, कहा- कोरोना के कारण नहीं कर सकतीं ट्रैवल

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: कंगना रनौत के वकील ने पुलिस को दिया जवाब, कहा- कोरोना के कारण नहीं कर सकतीं ट्रैवल

Highlightsकंगना के वकील ने दिया जवाब17 मार्च से मनाली में हैं कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। यही नहीं, पुलिस ने कई सेलेब्स के भी बयान रिकॉर्ड किए हैं। इसी क्रम में पुलिस पूछताछ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी स्टेशन बुलाया था, लेकिन अब इस मामले उनके वकील का बयान सामने आया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी तैयार हैं कंगना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना रनौत के वकील इश्करन भंडारी ने बांद्रा पुलिस द्वारा जारी किए गए एक नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि एक्ट्रेस 17 मार्च से अपने घर मनाली में हैं और कोरोना वायरस के कारण अभी वो ट्रेवल नहीं कर सकती हैं। कंगना द्वारा जारी किए गए बयान में ये भी कहा गया है कि अगर हो सके तो किसी अधिकारी को उनका बयान दर्ज कराने के लिए मनाली भेजा जाए ताकि सुशांत के मामले में पूछताछ हो सके। इसके अलावा कंगना रनौत वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी तैयार हैं। 

पद्मश्री लौटाने की कही थी बात

बता दें, एक्ट्रेस ने हाल ही में दावा किया था कि अगर उनके द्वारा लगाए हुए आरोपों को वो साबित ना कर पाईं तो वो अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस लौटा देंगी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेक‍िन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'

Web Title: Kangana Ranaut Was Summoned By Police In Sushant Singh Rajput's case says cannot travel during covid-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे