लाइव न्यूज़ :

मेंटल हेल्थ पर ट्वीट करने के बाद ट्रोल हुईं कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 23, 2020 16:42 IST

अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज के लिए कंगना रनौत चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इसी क्रम में एक बार फिर वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने मेंटल हेल्थ पर ट्वीट किया था, जिसपर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। मगर एक्ट्रेस ने भी सबको जवाब दिया।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं कंगना रनौतकंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वो हर एक मुद्दे पर खुलकर बात रखती नजर आती हैं। मगर इस बार मेंटल हेल्थ पर ट्वीट करने के कारण यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी कंगना ने सभी यूजर्स को जवाब भी दिया। 

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, 'मानसिक बीमारी का कोई मेडिकल प्रूफ नहीं होता है। सच्चे टैलंट को मीडियॉकर लोग इसी का शिकार बता देते हैं और वर्चुअल इमोशनल लिंचिंग करते हैं। इस पर एक न्यूरोसाइंटिस्ट ने जवाब दिया है कि क्या हर बात पर अपनी राय देना जरूरी है? जब तक सही जानकारी और अनुभव न हो तब तक अपने दायरे में रहना चाहिए।' इसपर कई डॉक्टर्स के साथ यूजर्स ने उनके ट्वीट पर उनसे कई सवाल किए थे, जिसके बाद उन्होंने कई लोगों को जवाब भी दिए। 

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

ऐसे में कई डॉक्टरों ने जहां उनकी आलोचना की तो कुछ लोगों ने उनके ऊपर मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। ये रिएक्शन तब सामने आए जब एक डॉक्टर ने कंगना रनौत के ट्वीट का रिप्लाई किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उन्हें अपने आपमें ही रहने देते हैं। उन्हें वाइट मैटर, ग्रे मैटर, न्यूरोट्रांसमीटर और उनके इंटरेक्शन के बारे में कुछ नहीं पता है। ये वहीं लोग हैं, जोकि बिना किसी सबूत के एक धार्मिक कहावत को मानते होंगे लेकिन मानसिक बीमारी के रूप में गंभीर चीज के लिए सबूत की मांग करेंगे।'

खास बात तो ये रही कि इसपर कंगना रनौत ने जवाब भी दिया है। उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा, 'वाइट मैटर, ग्रे मैटर और न्यूरोट्रांसमीटर के बारे में मुझे पता है। मैं भी एक विज्ञान की स्टूडेंट रही हूं। मैंने भी ब्रेन के प्रोजेक्ट पर काम किया है, जहां मैंने 3डी मॉडल ह्यूमन ब्रेन का बनाया था। मैंने ह्यूमन साइकोलॉजी के प्राइवेट ट्यूशन भी लिए हैं।' इसके बाद एक डॉक्टर ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी डिग्री आत्मसमर्पित कर दिया है। मैं इसे यही छोड़ता हूं।'

हालांकि, इसके बाद एक और यूजर ने कंगना को जवाब दिया कि साइकियाट्रिस्ट के पास जाने को साइकॉलजी में प्राइवेट ट्यूशन के तौर पर नहीं गिना जा सकता। तुमको तो हर चीज और हर किसी के बार में सब पता है। इसपर उन्होंने लिखा, 'मैंने न्यूयॉर्क में स्क्रीनराइटिंग का कोर्स किया है। इसमें ह्यूमन साइकॉलजी 6 महीने के कोर्स का हिस्सा था। मैंने दो साल के लिए इस कोर्स को बढ़वा लिा था। मुझे भले ही सब कुछ ना पता हो पर काफी कुछ पता है, क्या इससे कोई तकलीफ है?'

टॅग्स :कंगना रनौतबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...