नारकोटिक टेस्ट पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर NCB इंडस्ट्री में आ जाए तो कई ए लिस्टर जेल में होंगे

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 26, 2020 20:51 IST2020-08-26T20:51:54+5:302020-08-26T20:51:54+5:30

कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका कहना है कि गर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई ए लिस्टर जेल में पहुंच जाएंगे।

Kangana Ranaut says Narcotic test of Bollywood stars, many will reach jail | नारकोटिक टेस्ट पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर NCB इंडस्ट्री में आ जाए तो कई ए लिस्टर जेल में होंगे

नारकोटिक टेस्ट पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर NCB इंडस्ट्री में आ जाए तो कई ए लिस्टर जेल में होंगे

Highlightsये पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज से सबको चौंका दिया हो।कंगना ने कहा कि उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड के इस गटर को भी साफ किया जाए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री की 'क्वीन' अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं। ऐसे में कंगना एक बार फिर अपने बयान के करण सबकी नजरों में हैं। वैसे इन दिनों कंगना के चर्चे सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी हो रहे हैं। 

सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आया है, जिसके बाद कंगना ने ट्वीट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई ए लिस्टर जेल में पहुंच जाएंगे। अगर ब्लड टेस्ट हुआ तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड के इस गटर को भी साफ किया जाए।' बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज से सबको चौंका दिया हो।

 

वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ 20, 22, 27, 28, 29 NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Kangana Ranaut says Narcotic test of Bollywood stars, many will reach jail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे