कंगना रनौत का सुशांत सुसाइड केस पर बड़ा बयान, कहा- आरोप साबित नहीं कर पाई तो लौटा दूंगी पद्मश्री
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 18, 2020 12:13 IST2020-07-18T12:03:13+5:302020-07-18T12:13:42+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस मामले में लगाए गए सभी आरोपों को वो अगर साबित नहीं कर पाएंगी तो पद्मश्री वापस लौटा देंगी।

कंगना रनौत ने कही बड़ी बात (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार कई बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में कंगना एक बार फिर अपने इन्हीं आरोपों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, इस बार कंगना ने दावा किया है कि अगर लगाए हुए आरोपों को वो साबित ना कर पाईं तो वो अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस लौटा देंगी।
इंटरव्यू में कंगना रनौत ने किया खुलासा
रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'
आत्महत्या को बताया था प्लान मर्डर
मालूम हो, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को प्लान मर्डर बताया था। इस दौरान कंगना ने कहा था, 'सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। 'छिछोरे' अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। लेकिन उस फिल्म में सुशांत थे तो उसकी वेल्यू नहीं थी। पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में अगर बात की जाएगी तो उसमें छिछोरे का नाम टॉप पर होगा न कि 'गली ब्वॉय' का। छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों 'गली ब्वॉय' से ज्यादा थे। लेकिन अगर आप चापलूसी करना नहीं जानते तो फिर आप किसी भी अवॉर्ड के हकदार नहीं रह जाते।'
डिप्रेशन में थे सुशांत
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। बता दें, सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस के साथ पूरी टीम काफी उत्साहित है।
