कंगना रनौत को लेकर दो खेमों में बटी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, इन सेलेब्स ने दिया साथ तो कुछ ने जताई असहमति

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 19, 2020 21:34 IST2020-07-19T21:25:50+5:302020-07-19T21:34:16+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार नेपोटिज्म को लेकर बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, कुछ सितारों ने उनकी बात से सहमति जताई है, जबकि कुछ उनकी बात से असहमत हैं।

Kangana Ranaut on Nepotism: Many stars agree while many disagree with her | कंगना रनौत को लेकर दो खेमों में बटी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, इन सेलेब्स ने दिया साथ तो कुछ ने जताई असहमति

कंगना रनौत को लेकर दो खेमों में बटी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, इन सेलेब्स ने दिया साथ तो कुछ ने जताई असहमति

Highlightsकंगना रनौत ने बॉलीवुड पर लगाए नेपोटिज्म के आरोपखेमेबाजी का कंगना लगातार कर रहीं विरोध

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना लगातार उनके आत्महत्या को प्लान मर्डर बता रही हैं। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वो सभी आरोपों को साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस लौटा देंगी।

सिमी ग्रेवाल ने की कंगना की तारीफ

हालांकि, ऐसे कई सेलेब्स हैं जोकि नेपोट‍िज्म और सुशांत को लेकर कंगना की बात से सहमत हैं, जबकि कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस की बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सिमी ग्रेवाल का है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया था कि किस तरह उनके करियर को भी कुछ लोग मिलकर बर्बाद करने की कोशिश की थी। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने कंगना की तारीफ भी की थी। 

मुनमुन दत्ता भी हुईं कंगना की कायल

सिमी ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं कंगना की तारीफ करती हूं जो मुझसे ज्यादा बोल्ड और बहादुर हैं। केवल मैं जानती हूं एक 'ताकतवर' आदमी ने कैसे मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। मैं खामोश रही। क्योंकि मैं उतनी बहादुर नहीं हूं... निराश हूं लेकिन कंगना को देखकर राहत मिलती है।' सिमी के इस ट्वीट को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं, टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता भी कंगना की कायल हो गई हैं।

करण पटेल और समीर सोनी खुश नहीं

उन्होंने भी कंगना की तारीफ करते हुए बहादुर बताया। दरअसल, सुशांत की मौत के बाद से भाई-भतीजावाद और खेमेबाजी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। ऐसे में कंगना भी लगातार भाई-भतीजावाद पर कई खुलासे कर रही हैं और बेबाकी से अपनी बात सामने रख रही हैं। वहीं, मुनमुन की बात करें तो एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'कंगना रनौत आप बहुत बोल्ड औऱ बहादुर हो।' वैसे जहां मुनमुन और सिमी ने कंगना की तारीफ की तो वहीं करण पटेल और समीर सोनी ने उनके इस अंदाज से खुश नहीं हैं।

करण पटेल ने कंगना ने साधा निशाना

'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत पर कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया। एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि अगर आप इतना ही 'अपने' और 'बाहरी' कर रही हैं तो आपके प्रोडक्शन हाउस में परिवार के सदस्यों को क्यों रखा है? यही नहीं करण ने बिना कंगना का नाम लिए उनपर जमकर निशाना साधा था। 

उन्होंने आगे कहा था, 'मैं नेपोटिज्म के मुद्दे का कोई कारण नहीं देखता। उदाहरण के लिए इन दिनों एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो नेपोटिज्म के बारे में जमकर बोल रही हैं। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो इस अभिनेत्री ने कुछ महीने पहले अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसलिए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को काम क्यों नहीं दिया? वह इतनी बड़ी स्टार हैं, वह अपनी हर फिल्म में खुद को ही क्यों कास्ट करती हैं। उस समय वह सोनू सूद के बारे में क्यों भूल जाती थीं। मैंने उन्हें कभी किसी नए निर्देशक या अभिनेता के साथ काम करते नहीं देखा।'

समीर सोनी ने कही ये बात

वहीं, अब एक्टर समीर सोनी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने पहले भी कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन एक शोकपूर्ण घटना है और उसे इंसाफ मिलना चाहिए। मगर मैं कंगना सहित उन सबके खिलाफ हूं जो सुशांत का नाम लेकर अपने निजी मुद्दों का बदला निकाल रहे हैं।'

Web Title: Kangana Ranaut on Nepotism: Many stars agree while many disagree with her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे