सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर भड़कीं कंगना रनौत, नए वीडियो में कहा- मूवी माफियाओं ने कतरा-कतरा कर तोड़ा सुशांत का दिमाग

By सुमित राय | Updated: June 19, 2020 20:05 IST2020-06-19T20:05:42+5:302020-06-19T20:05:42+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक नया वीडिया शेयर किया है और फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ मीडिया पर जमकर निशाना साधा है।

Kangana Ranaut lists blinds on Sushant Singh Rajput: Why is nothing written about Nepo Kids | सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर भड़कीं कंगना रनौत, नए वीडियो में कहा- मूवी माफियाओं ने कतरा-कतरा कर तोड़ा सुशांत का दिमाग

कंगना रनौत ने कहा कि मूवी माफियाओं ने कतरा-कतरा कर सुशांत का दिमाग तोड़ा। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsकंगना ने वीडियो में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीजें निकलकर आई हैं।"कंगना ने अंकिता लोखंडे के हवाले से कहा है कि सुशांत सामाजिक रूप से की गई अपमान नहीं सहन कर पा रहे थे। कंगना ने कहा कि सुशांत के पिता का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत खुलकर नेपोटिज्म बोल रही हैं और फिल्म निर्माताओं पर जमकर निशाना साध रही हैं। अब कंगना ने एक नया वीडियो जारी किया है और फिल्म इंडस्ट्री के अलावा मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा है।

कंगना ने वीडियो में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीजें निकलकर आई हैं। कुछ मैंने इंटरव्यू पढ़े हैं और कुछ सीधे बात की है। उनके पिता का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे। अभिषेक कपूर, जिन्होने उन्हें लॉन्च किया, उनका कहना है कि सिस्टमैटिक डिस्मेंटलिंग है।"

कंगना आगे कहती हैं, "लंबे समय तक सुशांत के साथ रिलेशन में रहने वाली अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह सामाजिक रूप से की गई अपमान और बेइज्जती नहीं सहन कर पा रहे थे। मूवी माफियाओं ने न सिर्फ उन्हें बैन किया था बल्कि कतरा-कतरा करके उनका दिमाग तोड़ा गया है।"

कंगना मीडिया पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही कंगना ने मीडिया पर भी निशाना साधा है और सुशांत को लेकर छपी कई खबरों का भी जिक्र किया है। कंगना ने कहा, "ब्लाइंड आइटम लिखने वाले ऐसा लिखते हैं कि उनके खिलाफ कोई लीगन ऐक्शन न लिया जा सके। मतलब डिस्क्रिप्शन पूरा दिया जाएगा, लेकिन नाम नहीं लिखा जाएगा।"

3000 जर्नलिस्टों पर लगाया आरोप

कंगना ने आगे कहा, "मेरी फिल्म को फ्लॉप करने के लिए मेरे खिलाफ गिल्ड बनाई गई। 3000 जर्नलिस्ट एक अकेली लड़की के खिलाफ एकजुट होते हैं, लेकिन ये समाज और कानून कुछ नहीं कहता है। मैंने उन पर केस करने की कोशिश की, लेकिन वह एक महीने बाद गायब हो गए।"

समाज के लिए कहा कोई नहीं उठाता आवाज

उन्होंने आगे कहा, "मेरे कहने का मतलब है कि ये है कि समाज जिस अन्याय की बुनियाद पर खड़ा है और कभी आवाज नहीं उठाता है। आप भी ये पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं। कभी आपने सोचा है कि ये नेपो किड्स के खिलाफ क्यों नहीं लिखा जाता है।"

सुशांत सिंह राजपूत का करियर

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था, उन्होंने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के सीरियल से डेब्यू किया था और एकता कपूर के सीरियर पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी।

इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में फिल्म काइ पो चे से लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बटोरी थी। ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और केदारनाथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे। उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे।

Web Title: Kangana Ranaut lists blinds on Sushant Singh Rajput: Why is nothing written about Nepo Kids

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे