13 साल पहले जिस डायरेक्टर ने कंगना को बनाया स्टार, अब छोड़ दी उसी की फिल्म
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 3, 2019 12:57 IST2019-04-03T12:57:21+5:302019-04-03T12:57:21+5:30
कंगना ने अनुराग बसु की फिल्म 'इमली' से खुद को अलग कर लिया है । इस फिल्म का ऐलान अनुराग ने 2018 में किया था

13 साल पहले जिस डायरेक्टर ने कंगना को बनाया स्टार, अब छोड़ दी उसी की फिल्म
कंगना रनौत अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब कंगना ने अनुराग बसु की फिल्म करने से मना कर दिया है।
कंगना ने अनुराग बसु की फिल्म 'इमली' से खुद को अलग कर लिया है । इस फिल्म का ऐलान अनुराग ने 2018 में किया था । उस वक्त कंगना फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थीं । लेकिन अब अचानक उन्होंने फिल्म छोड़ दी है जो बेहद चौंकाने वाला फैसला है।
खास बात ये है कि कंगना के फिल्म छोड़ने की वजह का खुलासा भी हो गया है । इस बात की जानकारी खुद कंगना डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल मैंने पंगा और इमली की घोषणा एक साथ की थी । अनुराग बसु की ये फिल्म बीते साल नवंबर में ही शुरू होने वाली थी, लेकिन मणिकर्णिका के चलते मुझे इमली की डेट को आगे करवाना पड़ा। पंगा की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, इसलिए मैं इसे मना नहीं कर सकती थी।
अनुराग और मैंने इस पर बात की है, मुझे बहुत बुरा लग रहा है। क्योंकि बहुत समय बाद अनुराग के साथ इमली के जरिए मुझे काम करने का मौका मिल रहा था, लेकिन मैं कुछ ही हफ्तों में खुद की नई फिल्म की घोषणा करने वाली हूं।
13 कंगना ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग बसु की फिल्म 'गैंगस्टर' से की थी । अनुराग ने ही कंगना को सुपरस्टार बनाया है। कंगना अक्सर अनुराग की तारीफ करती देखी जाती हैं।