कंगना रनौत ने वीर दास का पुराना ट्वीट साझा किया, कहा- घटिया भारतीय आदमी, फिल्ममेकर ने भी ट्वीट शेयर कर बोला हमला
By अनिल शर्मा | Updated: November 18, 2021 09:07 IST2021-11-18T08:43:15+5:302021-11-18T09:07:35+5:30
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वीर दास का पुराना ट्वीट शेयर कर लिखा, "घटिया भारतीय आदमी का उदाहरण जो किसी भी काम का नहीं है...इसलिए वह अपने जैसे घटिया और सेक्सिस्ट-रेसिस्ट लोगों को अपना घटियापन बेचता है।"

कंगना रनौत ने वीर दास का पुराना ट्वीट साझा किया, कहा- घटिया भारतीय आदमी, फिल्ममेकर ने भी ट्वीट शेयर कर बोला हमला
मुंबईः कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास को उनके 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़' वीडियो के लिए 'अपराधी' कहने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनका पुराना ट्वीट साझा कर हमला बोला। वहीं फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी वीर दास का पुराना ट्वीट साझा कर उनपर निशाना साधा है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीर दास का पुराना ट्वीट शेयर कर लिखा, घटिया भारतीय आदमी का उदाहरण जो किसी भी काम का नहीं है...इसलिए वह अपने जैसे घटिया और सेक्सिस्ट-रेसिस्ट लोगों को अपना घटियापन बेचता है।
इससे पहले कंगना रनौत ने वीर दास को उनके वायरल वीडियो के लिए फटकार लगाई थी और वीडियो की तुलना आतंकवाद से की थी। वीर दास ने वाशिंगटन डीसी 'टू इंडियाज' नाम की एक कविता पढ़ी थी जिसका क्लिप अपने यूट्यूब पर साझा की थी। वीर दास ने पढ़ा था- मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है लेकिन हम फिर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं। मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।
वीर दास के इस वीडियो को लेकर मुंबई और दिल्ली में शिकायत भी की गई है। दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में आदित्य झा नाम के शख्स ने शिकायत की है। वहीं मुंबई में एडवोकेट आशुतोष दुबे ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Two Indias of Vir Das. pic.twitter.com/Kp91n5OisT
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 17, 2021
वीर दास का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंटे नजर आए। बॉलीवुड की कई हस्तियां वीर दास को निशाने पर लिया। फिल्ममेकर अशोक पंडित, विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनौत सहित अन्य ने उनको फटकार लगाई वहीं फिल्ममेकर हंसल मेहता, ऋचा चड्ढा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, कपिल सिब्बल ने वीर की सराहना की है।