टीवी के सबसे फेमस शो बिग बॉस दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। शो का ये सीजन काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार बिग बॉस के तमिल को एक्टर व पॉलिटिशियन कमल हासन होस्ट कर रहे हैं। शो के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसे कमल हासन ने ही होस्ट किया था। शो के सभी कंटेस्टेंट ने काफी चर्चा बटोरी थी, कुछ ने तो फ़िल्मी स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि बिग बॉस तमिल के दूसरे सीजन में 15 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे, जो करीब तीन महीने तक एक साथ एक घर में रहेंगे। इस दौरान उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रहेगा। उन्हें न तो अपना फोन साथ रखने की इजाजत होती है, न ही टीवी देखने की।
खास बात ये है कि घर में रहने के दौरान उन्हें सभी काम मिल बांट कर करना होगा। यानी खाना बनाने से लेकर घर की साफ सफाई तक का जिम्मा घर वाले ही करेंगे।
बता दें कि 15 लोगों में से हर हफ्ते किसी एक को कैप्टन बनाया जाता है। समय-समय पर बिग बॉस उन्हें टास्क देते रहते हैं। इस दौरान सभी सदस्यों के बीच काफी बहस, झगड़े भी होते हैं।