कोरोना के कहर से पूरे विश्व डर रहा है। ऐसे में भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में हर कोई घरों में रहने पर मजबूर हैं।लोगों को घर की जरुरी सामान की चीजें हीं केवल मिल पा रही हैं। ऐसे में लोग केवल जरुरी सामान लेने के लिए घरों से निकल रहे हैं। अब प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान ने इस पर ट्वीट किया है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं
कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज हमें घर का राशन खरीदना पड़ेगा। इसके लिए हम चारों आपस में बाहर जाने के लिए लड़ रहे हैं। मैं कह रहा हूं अगर मैं मर जाऊं तो अब कोई समस्या नहीं। मेरी पत्नी कह रही है कि अगर वह मर जाएगी तो कोई बात नहीं। फैजल कह रहा है कि वह 21 साल का है इसलिए कोरोना उस पर असर नहीं कर सकता। फराह को लगता है कि कोरोना उसके छू नहीं सकता क्योंति वो 16 साल की है।
कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।