भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज सेमीफाइनल खेला जा रहा है। ऐसे में इस मैच को लेकर हर किसी के अंदर गजब का जोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान इस मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि किस टीम को जीत हासिल होगी।
कमाल ने ट्वीट करके मैच का एक्साइटमेंट जाहिर किया कि किस टीम को पहले सेमीफाइनल में जीत हासिल होने वाली है। कमाल ने बताया है कि फाइनल में इंग्लैड और भारत की भिड़ंत होगी।
आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि आईसीसी वर्ल्ड कप को 2019 के बारे में मेरी अगली भविष्यवाणी- पहले सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड को हराएगा, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हराएगा और फाइनल में इंग्लैंड भारत को हराएगा व विश्व कप 2019 जीतेगा।
कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। कमाल ने साफ कर दिया है कि आज जीत को भारत की होगी लेकिन फाइनस में भारत को हार का मुंह देखना पड़ेगा।