लाइव न्यूज़ :

जन्मदिन विशेषः जॉय मुखर्जी को आप किस रूप में याद करना चाहते हैं?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 24, 2018 07:41 IST

जॉय मुखर्जी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनमें लव इन टोक्यो, जिद्दी, शागिर्द और फिर वही दिल लाया हूं शामिल हैं।

Open in App

जॉय मुखर्जी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके व्यक्तित्व के अलग अलग रंग देखने को मिले। कोई चॉकलेटी हीरो मानता है जिसकी कातिलाना मुस्कान है। कोई सीधा-साधा शर्मीले व्यक्तित्व का समझता है। कुछ का कहना है कि जॉय मुखर्जी बेहद मजाकिया तबियत के थे। अलग-अलग लोगों ने जॉय के अलग-अलग रंग देखे हैं। आज जॉय मुखर्जी का जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ रोचक पहलुओं को बताने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप तय कीजिएगा कि जॉय मुखर्जी को किस रूप में याद रखना चाहते हैं।

60 के दशक में जॉय मुखर्जी ने कई सुपरहिट फिल्में दी जिनमें लव इन टोक्यो, जिद्दी, शागिर्द और फिर वही दिल लाया हूं शामिल हैं। इन सभी फिल्मों के गानों ने भी उन्हें एक नई पहचान दी। जॉय मुखर्जी पर फिल्माए गए कुछ लव सॉन्ग आज भी उनके फैन्स की जुबां पर चढ़े हैं। इनमें वो हैं जरा खफा खफा (शागिर्द), ओ मरे साहे कुबा ( लव इन टोक्यो) और फिर वही दिल लाया हूं का टाइटल सॉन्ग हैं।

जॉय मुखर्जी का जन्म 24 फरवरी 1939 को उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था। उनके पिता का नाम शशिधर मुखर्जी और माता सती देवी थीं, जो कि हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता अशोक कुमार की बहन थीं। जॉय मुखर्जी का इरादा टेनिस खिलाड़ी बनकर अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त करने का था। लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों की ओर ले आई। 

लव इन शिमला' के बाद इसे महज संयोग ही मानना होगा कि जॉय मुखर्जी को लगातार रोमांटिक फ़िल्में करना पड़ीं, जैसे- 'लव इन टोकियो', आशा पारेख के साथ; 'शागिर्द', सायरा बानो के साथ; 'एक मुसाफिर एक हसीना' और 'एक बार मुस्करा दो'। 

जॉय मुखर्जी ने फिल्म हमसाया का निर्देशन किया था लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। उन्होंने 'हमसाया' के बाद राजेश खन्ना और जीनत अमान को लेकर उन्होंने 'छैला बाबू' फ़िल्म भी निर्देशित की, किंतु इस बार भी नाकामयाबी हाथ लगी। 

जॉय मुखर्जी के परिवार का फ़िल्मों से काफ़ी पुराना रिश्ता रहा है। वे स्वयं मशहूर अभिनेता अशोक कुमार के भांजे थे। काजोल और तनीषा जॉय मुखर्जी के भाई शोमू मुखर्जी की बेटियां हैं।

अब अंत में उनकी सहकर्मी रही सायरा बानो की जुबानी सुनिए। वो किस रूप में जॉय मुखर्जी को याद रखना चाहती हैं।

मैं जॉय मुखर्जी को हमेशा एक हैंडसम लड़के के रूप में याद रखना चाहती हूं। मेरा उनके साथ सेट पर प्यार-तकरार वाला रिश्ता था। जब भी हम किसी फिल्म के सेट पर पहली बार मिलते तो देखते ही चिल्लाते थे, अरे नहीं। आज भी तुम्हारे साथ काम करना पडे़गा। एकबार हम फिल्म शागिर्द की शूटिंग कर रहे थे। जुहू में एक नारियल पानी की दुकान के सामने मेरा सीन था। जॉय लगातार आड़े-तिरछे चेहरे बनाकर मुझे परेशान कर रहे थे। मैं खीझकर निर्देशक सुबोध मुखर्जी के पास गई (जो कि जॉय के अंकल थे) और कहा कि मैं इस पागल आदमी के साथ काम नहीं करूंगी। उन्होंने बड़ी मुश्किल से मुझे समझाया और दोबारा काम शुरू किया जा सका। शागिर्द मराठा मंदिर सिनेमा में सिल्वर जुबली साबित हुई लेकिन जॉय में सेलेब्रिटी का नशा सवार नहीं हुआ। लड़कियां उनकी एक झलक के लिए मरती थी। लड़कियों को देखकर वो हाथ हिलाते और चुपचाप आगे बढ़ जाते। उस दौर में जब जिम जाना फैशन में नहीं था जॉय के पास अपनी व्यायामशाला थी ताकि वो शारिरिक रूप से फिट रह सकें।

टॅग्स :बर्थडे स्पेशलबॉलीवुड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

भारतMamata Banerjee Wished Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने याद किए 1984 के दिन...

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया