बिग बॉस 13 के वक्त रेसलिंग की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले जॉन सीना पहले बार सुर्खियों में आए थे। उन्होंने उस वक्त बिग बॉस के प्रतियोगी आसिम रियाज की फोटो शेयर की थी। साथ ही बताया था कि आसिम ही उनके पसंदीदा प्लेयर हैं। अब हाल ही में रेसलर ने एक बॉलीवुड स्टार की फोटो शेयर की है।हाल ही में फिर से जॉन ने एक तस्वीर साझा की है, ये तस्वीर बॉलीवुड (Bollywood) के खिलजी यानी एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की।
इस फोटो को रणवीर के फैंस पहले भी देख चुके हैं लेकिन हाल ही में इसके कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जॉन सीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की फोटो शेयर की हैं, लेकिन ये फोटो फोटोशॉप की हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उसमें लिखा- 'स्टोन कोल्ड सिंह'। खास बात ये है कि इस फोटो को देखकर खुद रणवीर भी इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं।
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म '83' रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में इस फिल्म की रिलीज टल गई है। रणवीर फैंस के बीच अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। रणवीर ने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्में की हैं।