अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो, अकबर, वाल्ट इसी हफ्ते 4 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन को लेकर जॉन हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। जहां एक्टर ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले और खूब मस्ती की।
इस दौरान कपिल के एक सवाल पर जॉन ने बताया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान जब हेल्दी फूड नहीं मिलता तो वे सिर्फ अंडे खाना पसंद करते हैं। साथ ही कपिल ने एक्टर से कहा कि हमसे सुना है कि काजू कतली मिठाई में आपको बहुत पसंद है लेकिन बहुत समय से इसको आपने नहीं खाया है। इस पर एक्टर का जवाब हैरान करने वाला था।
जॉन ने कहा कि हां मुझे काजू कतली बहुत पसंद है और इसको 25 सालों से नहीं खाया है। उनकी इस बात पर भरोसा फैंस को नहीं होगा लेकिन ये सच है। जॉन ने अपनी बॉडी के कारण अपनी फेवरेट मिठाई को 25 सालों से नहीं खाया है। एक्टर अपनी हेल्थ के लिए काफी सजग रहते हैं ये फैंस को अच्छे से पता है।
बता दें कि शुक्रवार को जॉन की मूवी 'रॉ - रोमियो, अकबर, वाल्टर' रिलीज हो गई है। रॉबी ग्रेवाल की डायरेक्शन में बनीं फिल्म रॉ देशभक्ति से भरपूर है।