इस अभिनेता की फैंस हैं जाह्नवी कपूर, साथ में करना चाहती हैं फिल्म
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 31, 2018 12:56 IST2018-05-31T12:56:08+5:302018-05-31T12:56:08+5:30
अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर सुर्खियों जल्द धड़क फिल्म जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

इस अभिनेता की फैंस हैं जाह्नवी कपूर, साथ में करना चाहती हैं फिल्म
मुंबई, 31 मई : अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर सुर्खियों जल्द धड़क फिल्म जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। ऐसे में अब वह वोग के जून कवर गर्ल के रूप में पत्रिका में नजर आईं हैं। जाह्नवी ने वोग को साक्षात्कार दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी माँ श्रीदेवी की बातें भी साझा की हैं।
सोनम की शादी में जाह्नवी के लुक्स देखकर आपका दिल भी धड़क जाएगा, दुल्हन पर पड़ीं भारी
उन्होंने ये भी बताया कि वह राजकुमार राव की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने अपने पंसदीदा अभिनेता के तौर पर अभिनेता राजकुमार राव , धनुष और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम बताया है।
उन्होंने आगे बताया की वह राजकुमार की तस्वीरों पर कमैंट्स भी करती हैं ताकि राजकुमार उनकी ओर गौर करें। उन्होंने उनकी फिल्म '' बरेली की बर्फी '' देखी है तबसे वह उनकी और भी ज़्यादा बड़ी फैन हो गयीं हैं। मैं वास्तव मैं चाहती हूँ की राजकुमार मुझे नोटिस करें इसलिए मैं उनकी सभी फोटोज पर कमेंट्स ज़रूर करते हैं।
मॉम श्रीदेवी की साड़ी में नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची जाहन्वी कपूर
जहान्वी का कहना है की राजकुमार एकमात्र अभिनेता है जिनके साथ उन्होंने फोटो के लिए पूछा है। साथ ही जहान्वी कहती हैं की अभी आलिया भट्ट भी शीर्ष पर हैं इसलिए वह आलिया को भी पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जहान्वी बताती हैं की उनकी माँ ने उनकी फिल्म '' धड़क '' की वीडियो कुछ 25 मिनिट देखने के बाद उसमे कुछ कुछ बदलावों का सुझाव दिया था। सबसे पहली बात जो उन्होंने मुझसे कही वह यह थी की मुझे सुधार की ज़रूरत है।