जाह्नवी ने कहा- 'सोशल मीडिया पर बहन को मिलीं रेप की धमकिया', अर्जुन ने ट्वीट कर लगाई क्लास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 28, 2018 15:41 IST2018-11-28T15:36:32+5:302018-11-28T15:41:03+5:30

कॉफी विद करण में हाल ही में अर्जुन कपूर बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे थे। जहां कुछ ऐसा हुआ है कि उसके बाद से अंशुला कपूर को सोशल मिड़िया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

jhanvi kapoor revealed shocking facts about half sister anshula kapoor | जाह्नवी ने कहा- 'सोशल मीडिया पर बहन को मिलीं रेप की धमकिया', अर्जुन ने ट्वीट कर लगाई क्लास

जाह्नवी ने कहा- 'सोशल मीडिया पर बहन को मिलीं रेप की धमकिया', अर्जुन ने ट्वीट कर लगाई क्लास

कॉफी विद करण में हाल ही में अर्जुन कपूर बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे थे। जहां कुछ ऐसा हुआ है कि उसके बाद से अंशुला कपूर को सोशल मिड़िया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल शो में टास्क के दौरान जाह्नवी और अर्जुन कपूर से सवाल पूछे गए। एक सावल के दौरान करण ने जब दोनों को सबसे पहले घर के सदस्य को फोन मिलाने को कहा,तो जान्हवी ने अर्जुन कपूर की सगी बहन को फोन मिलाया,जब जाह्नवी ने अंशुला से करण को हाय बोलने को कहा तोअंशुला ने इस बात पर कोई रिप्लाई नहीं किया-इस बात को लेकर जान्हवी काफी नाराज दिखी।

इस बात को लेकर अंशुला को सोशल मिड़िया पर काफी ट्रोल किया  जा रहा है। यहां तक की अंशुला को रेप की धमकी दी जा रही है। सोशल मिड़िया पर उन्हे मतलबी और रुड बताया जा रहा है।  अर्जुन कपूर ने अंशुला पर हो रहे अपशब्दों को लेकर सोशल मिड़िया पर कमेंटों की कड़ी निंदा की  है। करण जौहर ने अर्जुन की बात से सहमत होकर ट्वीट कर कहा कि यह एक सिर्फ मनोरंजन के लिए था। 

लोगों को इस बात को लेकर नेगेटिव नही होना चाहिए। अर्जुन ने इस पर ट्वीट करके लिखा है कि कॉफी विद करण पर जो हुआ उस सब में अंशुला को  बिना मतलब घसीटना और उसे बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है।  इस सब के बाद मुझे किसी प्रोटोकॉल की चिंता नहीं है. जो मेरी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं मैं ऐसे ट्रोलर्स को चुनौती देता हूं। मैं आशा करता हूं कि आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी भी गुजरना नहीं पड़ेगा जिससे हम गुजर रहे हैं।


वही जाह्नवी कपूर ने इन सब बातों को लेकर ट्वीट किया। जाह्नवी ने कहा की लोग हमेशा निर्णय लेने के लिए दूसरों को जज करते है। हाल ही में अंशुला ने अभद्र ट्वीट को लेकर जो रेप की बात कही। जान्हवी ने उस पर बयान दिया कि सोशल मीडिया पर लोग भावविहीन होते है। उनको कोई अपना सीमित दायरा नही होता है। इन सब बातों से पता चलता है कि जान्हवी अपने आप को बहुत सुरक्षात्मक महसूस करती है। अंशुला की बातों को लेकर उन्हे सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव ट्रोल किया गया। जिसकी काफी निंदा की जा रही है। वैसे श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर दोनों बहनों का काफी ध्यान रखते है। 

Web Title: jhanvi kapoor revealed shocking facts about half sister anshula kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे