भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। स्वामी हर के मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं। ऐसे में हाल ही में स्वामी ने एक ट्वीट किया है, जो छा गया है। उन्होंने ऑस्ट्रिया की मस्जिद को लेकर ट्वीट किया है। जिस पर जावेद अख्तर ने रिप्लाई दिया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऑस्ट्रिया में 7 मस्जिद बंद हो गई और 60 इमाम को निकाल दिया गया। इस पर जावेद अख्तर भड़क गए हैं। जावेद अख्तर का ट्विटर के जरिए गुस्सा फूटा है।
जावेद ने ट्विट करके लिखा है कि जैसे तुम्हें हार्वर्ड से निकाल फेंका था। तुम ये ही डिजर्व करते थे। मुझे विश्वास है तुम जैसों का काम होगा, तुम सब एक ही डाली के पंछी हो। तुम सबके पंख नफरतों से भरे हैं जो उड़ान भरते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे ऐसे लोगों से जरा भी परेशानी नहीं है। मुझे दिक्कत नहीं होगी अगर इस तरह के लोग जो तनाव और नफरत फैलाते हैं, उन्हें देशों से भगाया जाएगा तो।