जावेद अख्तर ने पाकिस्तान का बनना बड़ी गलती बताया, कहा- कोई भी धर्म देश नहीं बना सकता, लाहौर में दिए बयान को लेकर कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: February 26, 2023 09:58 AM2023-02-26T09:58:11+5:302023-02-26T10:30:41+5:30

जावेद अख्तर ने कहा कि "अगर इंसानों द्वारा की गईं 10 सबसे बड़ी गलतियां विषय पर किताब लिखी जाए तो उसमें पाकिस्तान का बनना भी आएगा।"

Javed Akhtar said becoming Pakistan is a big mistake of history no religion can make a country | जावेद अख्तर ने पाकिस्तान का बनना बड़ी गलती बताया, कहा- कोई भी धर्म देश नहीं बना सकता, लाहौर में दिए बयान को लेकर कही ये बात

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान का बनना बड़ी गलती बताया, कहा- कोई भी धर्म देश नहीं बना सकता, लाहौर में दिए बयान को लेकर कही ये बात

Highlights जावेद अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के बनने के फैसले का कोई लॉजिक नहीं था।अब हम इससे क्या सीख सकते हैं, हम अब वो कर रहे हैं जो वो 70 साल पहले कर चुके। पाकिस्तान में अपनी टिप्पणी को लेकर जावेद अख्तर ने कहा कि देश आया तो लगा जैसे विश्व कप जीतकर आया हूं।

नई दिल्लीः पिछले दिनों पाकिस्तान के लाहौर में मुंबई हमले पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहे गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान का बनना एक बड़ी गलती थी। एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि कोई भी धर्म देश नहीं बना सकता है।

एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट' में जावेद अख्तर से लाहौर में उनकी टिप्पणी को लेकर सवाल पूछ गए। 'पाकिस्तान का बनना एक गलती थी या नहीं?' सवाल पर जावेद अख्तर ने कहा कि "अगर इंसानों द्वारा की गईं 10 सबसे बड़ी गलतियां विषय पर किताब लिखी जाए तो उसमें पाकिस्तान का बनना भी आएगा।"

बकौल जावेद अख्तर- इस फैसले का कोई लॉजिक नहीं था लेकिन अब यह एक सच्चाई है धर्म कभी कोई देश नहीं बना सकता।" जावेद अख्तर ने आगे कहा कि अब हम इससे क्या सीख सकते हैं, हम अब वो कर रहे हैं जो वो 70 साल पहले कर चुके। आज आप हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। वो नहीं बना सके, दुनिया नहीं बना सकी, आप कैसे बना लोगे? 

 फैज अहमद फैज को लेकर लाहौर में आयोजित कार्यक्रम में पिछले दिनों जावेद अख्तर पाकिस्तान गए थे। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां मेरा अच्छे से स्वागत किया गया। एक महिला ने मुझसे सवाल किया कि हम तो आपको अच्छे से मिलते हैं, अच्छा समझते हैं, लेकिन आपके यहां हर पाकिस्तानी को आतंकवादी समझा जाता है।

 गीतकार ने बताया कि मैंने महिला से कहा कि आप अपना रिकॉर्ड सही कर लीजिए, हमारे देश में आपके कई लोग आएं हैं जिन्हें बेहद इज्जत दी गई है। जावेद अख्तर की मानें तो पाकिस्तान से लौटने के बाद उनको कई लोगों के फोन आए। गीतकार ने कहा कि वापस देश आया तो लगा जैसे विश्वकप जीतकर आया हूं। 

Web Title: Javed Akhtar said becoming Pakistan is a big mistake of history no religion can make a country

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे