अयोध्या मामले (Ayodhya Case) पर 9 नवंबर को आए फैसले की देशभर सहित दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस मामले पर सोशल मीडिया पर ट्वीट्स और री-ट्वीट्स का सिलसिला अभी तक जारी है। कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "यह बहुत ही अच्छा रहेगा कि जिन्हें हर्जाने के तौर पर 5 एकड़ जमीन मिल रही है, उस पर एक विशाल चैरिटेबल अस्पताल बनाने का फैसला लें, जिसे सभी समुदाय के लोग अपना समर्थन और साथ दें।" जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और ज्यादातर लोग उनकी इस सोच की तारीफ भी कर रहे हैं।
अब जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) का भी रिएक्शन सामने आया है। गौहर खान (Gauhar Khan) के इस ट्वीट ने भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। गौहार खान (Gauhar Khan) ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा, "हां! दुनिया के लिए एक मिसाल पेश कर दो"। गौहर खान का भी ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही कई लोग उनके इस री-ट्वीट पर अपनी राय भी दे रहे हैं।