मुंबई, 22 मई: कार्थिक विजय नाम है जान्हवी कपूर के एक दीवाने का. चेन्नई के रहने वाले कार्थिक विजय की हर ट्वीट जान्हवी के लिए ही होती है और वह अपनी हर पोस्ट में जान्हवी को 'आई लव यू जान्हवी' लिखना नहीं भूलता। अगर आप कार्थिक के ट्विटर अकाउंट में चेक करेंगे तो आपको ज्यादातर ट्वीट जान्हवी कपूर को लेकर ही मिलेंगी या कार्थिक की जान्हवी कपूर से रिलेटेड ट्वीट्स पर रीट्वीट मिलेगा।
ट्वीटर पर कार्थिक की लोकेशन विल्लीवक्कम दिख रही है जो चेन्नई के पेरंबूर पुरासवकम जिले में है.
कार्थिक के पोस्ट की एक खासियत यह है कि जान्हवी कपूर की फोटोज़ के साथ वो अपनी भी एक तस्वीर को ट्वीट करना नहीं भूलता!