दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। अभिनेता जावेद जाफरी और टीवी निर्माता नावेद जाफरी जगदीप के बेटे हैं। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था, जिसने जमकर चर्चा बटोरी थी। उनका यह किरदार लोगों आज भी याद रखते हैं।
जगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था। अपने किरदार से लोगों को प्रभावित करने वाले जगदीप को लोग उनके रियल नाम से नहीं बल्कि रील नाम से ही जानते थे। उनके परिवार में बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। ऐसे में एक्टर के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अजय देवगन ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अजय ने जगदीप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'अभी-अभी जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर सुनी। उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा। मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। जगदीप साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआएं।
जॉनी लीवर ने अपने ट्वीट में जगदीप साहब से पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। उन्होंने, 'मेरी पहली फिल्म में जब मैंने पहली बार कैमरा फेस किया तो वह 'ये रिश्ता ना टूटे' जगदीप भाई जैसे लेजेंड के साथ थी। हम आपको बहुत मिस करेंगे जगदीप साहब। आपकी आत्मा को शांति मिले। हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share