बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को जयपुर में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने अपने जयपुर के घर में आखिरी सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में चुंगी नाका के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया, लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से अपनी मां के आखिरी दर्शन नहीं कर पाए और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।
बता दें कि इरफान इन दिनों हाई ग्रेड न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और वह लंदन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जून 2017 में इरफान की इस बीमारी के बारे में पता चला था। अभी भी उनका इलाज चल रहा है।
पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी, लेकिन फिल्म के प्रमोशन को बीच में छोड़कर वो इलाज के लिए चले गए थे। अंग्रेजी मीडियम 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है। फिल्म में इरफान के अलावा राधिका मदन, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर खान ने अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह भी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। दरअसल, मिथुन शूटिंग के लिए बेंगलुरु गए थे और उसके बाद लॉकडाउन लग गया, जिसके बाद से वह वहीं फंसे हुए हैं।