सलमान, कैटरीना और रणबीर जल्द दिखेंगे एक साथ?
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 22, 2018 11:32 IST2018-05-22T11:20:11+5:302018-05-22T11:32:03+5:30
सलमान खान, कैटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर को एक साथ देखना बेहद रोमांचक होगा। खबरों के अनुसार फैंस जल्द ही इन तीनों स्टार्स को एक साथ देखेंगे।

IPL 2018 Closing Ceremony: Salman Khan, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor will Perform in Finale
मुंबई, 22 मई: फैंस के लिए सलमान खान, कैटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर को एक साथ देखना किसी विज़ुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। लेकिन रुकिए, अगर आप इन तीनों को एक साथ किसी मूवी में देखने का सोच रहे हैं तो अभी उसके लिए आपको कुछ इंतज़ार करना पड़ेगा। हम बात कर रहे हैं आईपीएल के फिनाले की.
खबरों के अनुसार इस बार आईपीएल के फिनाले में सलमान खान, कैटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज़ और कार्तिक आर्यन भी परफॉर्म करेंगे। लेकिन यहाँ भी तीनो को एक साथ देखना फैंस के लिए मुनासिब नहीं होगा। तीनों ही स्टार्स अपने सांग्स पर अपनी सोलो परफॉर्मेंस देंगे।
इन सितारों के परफॉर्म करने पर आईपीएल की तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है लेकिन खबरों के अनुसार सलमान खान जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ अपनी आने वाली मूवी 'रेस 3' के गाने 'हीरिये' पर डांस करेंगे। कैटरीना कैफ टाइगर ज़िंदा है के गाने पर सोलो परफॉर्म करेंगी। कार्तिक आर्यन अपनी सुपरहिट मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी ' के पॉपुलर गानों 'दिल चोरी साडा हो गया और बॉम डिगी डिगी' पर परफॉर्म करेंगे।
रणबीर कपूर आईपीएल 2018 के फिनाले पर दो घंटे की प्रस्तावना (प्रील्यूड) 'क्रिकेट फाइनल - पार्टी तो बनती है' प्रस्तुत करेंगे जिसका प्रसारण स्टार प्लस पर होगा। इस आईपीएल फिनाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 27 मई को स्टार इंडिया नेटवर्क पर होगा।