फिल्म 'छपाक' से प्रेरित होकर उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब एसिड पीड़ितों को देगी पेंशन

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 13, 2020 04:42 PM2020-01-13T16:42:50+5:302020-01-13T16:42:50+5:30

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में एसिड हमलों के बाद उससे उबरने का प्रयास कर रहे और नए सिर से अपना जीवन शुरू कर रहे पीड़ितों को पेंशन देने की योजना तैयार की है।

Inspired by Deepika Padukone film Chhapaak, Uttarakhand government will give pension to acid victims | फिल्म 'छपाक' से प्रेरित होकर उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब एसिड पीड़ितों को देगी पेंशन

फिल्म 'छपाक' से प्रेरित होकर उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब एसिड पीड़ितों को देगी पेंशन

Highlightsमहिलाओं को 7,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रस्ताव है।फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज होने के बाद से ही लाखों लोगों के दिल और दिमाग पर असर डाल रही है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म से अब उत्तराखंड सरकार भी काफी प्रेरित हुई है। उत्तराखंड सरकार ने अब यह फैसला लिया है कि वह राज्य में एसिड पीड़ितों को पेंशन की सुविधा मुहैया कराएगी।

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में एसिड हमलों के बाद उससे उबरने का प्रयास कर रहे और नए सिर से अपना जीवन शुरू कर रहे पीड़ितों को पेंशन देने की योजना तैयार की है। प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को यहां बताया कि उनके विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित हैं। ये लोग फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रह रहे हैं। मंत्री ने बताया कि ऐसी महिलाओं को 7,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रस्ताव है ताकि वे गरिमापूर्ण तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।

(भाषा एजेंसी से इनपुट के साथ)

Web Title: Inspired by Deepika Padukone film Chhapaak, Uttarakhand government will give pension to acid victims

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे