नेहा कक्कड़ आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब पिछले कई दिनों से एक खबर खूब वायरल हो रही है कि 'इंडियन आइटल 11' के ऑडिशन के दौरान नेहा कक्कड़ को एक कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती गाल पर किस कर लिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग कंटेस्टेंट पर भड़ास निकाल रहे हैं। अब इस मामले पर विशाल ददलानी ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस मामले में एक बयान दिया है।
विशाल ने दिया ये बयान
जिस दिन नेहा को कंटेस्टेंट ने किस किया था उस दिन विशाल ददलानी भी 'इंडियन आइडल 11' में जज की कुर्सी पर बैठे थे। इस वजह से विशाल को टैग करते हुए आयुष्मान राय नाम के एक यूजर ने लिखा... ‘उस लड़के को चपेट मारनी चाहिए थी। ऐसा करने की उसकी हिम्मत भी कैसे हुई। मुझे उम्मीद है कि आप लोगों ने उसे ऐसे ही नहीं जाने दिया होगा।'
आयुष्मान के ट्वीट का जवाब देते हुए विशाल ने लिखा... 'मैंने सजेस्ट किया था कि हमें पुलिस बुलानी चाहिए, लेकिन नेहा ने डिसाइड किया कि उस लड़के को छोड़ दिया जाए। उसे सच में मनोवैज्ञानिक मदद की जरूरत है। अगर हम कर सकते हैं तो कोशिश करेंगे उसका इलाज हो।'