आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कन्नड़ सिनेमा के दो शीर्ष अभिनेताओं और तीन फिल्म निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
आयकर अधिकारियों ने कहा कि यह जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें दिवंगत कन्नड़ अभिनेता राजकुमार के बेटे शिवराज कुमार और पुनीत राजकुमार और मशहूर निर्माता रॉकलीन वेंकटेश शामिल हैं।
अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में सुबह करीब 200 अधिकारियों की टीमों ने 23 ठिकानों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि छापेमारी अभी भी जारी है।
Message Input