अगर कोई चीज इतनी खराब है तो उसे बेचा नहीं जाना चाहिए, बोले अजय देवगन- मैं इलायची का विज्ञापन करता हूं और...

By अनिल शर्मा | Published: April 22, 2022 09:50 AM2022-04-22T09:50:23+5:302022-04-22T10:13:55+5:30

अक्षय कुमार ने जब सार्वजनिक रूप से विमल इलायची के विज्ञापन से हाथ पीछे खींचने और माफी मांगी तो सोशल मीडिया पर अजय देवगन को भी टैग कर लोग पूछने लगे कि वह कब ऐसा करना बंद करेंगे।

I endorse ilaichi Ajay Devgn reply on the question related to criticism about ad | अगर कोई चीज इतनी खराब है तो उसे बेचा नहीं जाना चाहिए, बोले अजय देवगन- मैं इलायची का विज्ञापन करता हूं और...

अगर कोई चीज इतनी खराब है तो उसे बेचा नहीं जाना चाहिए, बोले अजय देवगन- मैं इलायची का विज्ञापन करता हूं और...

Highlightsअजय देवगन ने पान मसाला को प्रमोट करने को लेकर कहा है कि यह व्यक्तिगत चयन हैअभिनेता ने कहा कि हर कोई अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है

मुंबईः पान मसाला ब्रांड को प्रमोट करने को लेकर अक्षय कुमार के माफी मांगने के बाद अजय देवगन की प्रतिक्रिया सामने आई है। अजय देवगन ने साफतौर पर कहा है कि किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने का फैसला व्यक्तिगत चयन है। हर कोई अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। 

गुरुवार अक्षय कुमार ने जब सार्वजनिक रूप से विमल इलायची के विज्ञापन से हाथ पीछे खींचने का ऐलान किया और  माफी मांगी तो सोशल मीडिया पर अजय देवगन को भी टैग कर लोग पूछने लगे कि वह कब इसे बंद करेंगे। आलोचना होने पर अजय देवगन ने कहा कि अगर कोई चीज इतनी हानिकारक है तो उसे बेचा नहीं जाना चाहिए। 

न्यूज18 से बातचीत में सिंघम अभिनेता ने कहा कि 'मैं इस बारे में बात नहीं करता हूं। मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जब आप कोई ब्रांड एंडोर्स करते हैं तो ये आपकी पर्सनल च्वाइस है। हर कोई अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।'

अपनी बात रखते हुए अजय ने आगे कहा कि कुछ उत्पाद हैं जो  हानिकारक है और कुछ नहीं हैं। बकौल अजय देवगन- मैं ये बिना नाम लिए कह सकता हूं क्योंकि मैं उन्हें प्रमोट नहीं करना चाहता हूं। मैं इलायची का प्रमोशन कर रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर कुछ चीज हानिकारक है तो उसे बेचना नहीं चाहिए।'

गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारे पान मसाला ब्रांड को प्रचारित करने को लेकर प्रशंसकों के निशाने पर हैं। मामला तब तुल पकड़ा जब पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू ब्रांड को प्रमोट करने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अल्लू अर्जुन को इसके लिए मोटी रकम दी गई बावजूद इसके उन्होंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया। 

इस मामले के उजागर होने के बाद लोगों ने अक्षय, अजय और शाहरुख को ट्रोल करने लगे। गौरतलब है कि तीनों को पान मसाला ब्रांड को प्रमोट करते हैं। हालांकि अक्षय ने अब इसे ना करने के वादे कर दिए हैं। लेकिन शाहरुख और अजय देवगन अब भी लोगों के निशाने पर हैं।

Web Title: I endorse ilaichi Ajay Devgn reply on the question related to criticism about ad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे