ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 पर्दे पर धमाल मचा रही है। फैंस को फिल्म और ऋतिक का किरदार दोनों ही पसंद आ रहे हैं। अब फिल्म बिहार के आनंद कुमार पर बनी हैं तो फिल्म राज्य में टैक्स फ्री हो गई है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म अब राज्य में टैक्स फ्री की जा रही है। आज यानि 16 जुलाई से बिहार में फिल्म टैक्स फ्री हो जाएगी।
फिल्म के टैक्स फ्री हो जाने पर आनंद कुमार मे सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी का धन्यवाद किया है। साथ ही कहा है कि बिहार सरकार के इस सराहनीय निर्णय से अब अधिक से अधिक युवा इस प्रेरणादायी फिल्म को देख पाएंगे।
सुपर 30 बिहार के रहने वाले आंनद कुमार के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने आईआईटी की बच्चों को फ्री प्रवेश परीक्षा दिलावाई और सफलता हासिल की है। फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार के रोल में नजर आ रहे हैं।
जबकि मृणाल ठाकुर फिल्म में आनंद की पत्नी के रोल में है। हाल ही में फिल्म के बुरी खबर आई है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्म की कमाई पर कुछ ना कुछ असर जरुर पड़ेगा।