बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की नई फिल्म सुपर 30 जल्द ही आने वाली है। इस खास फिल्म के बाद ऋतिक एक और फिल्म में नजर आएंगे जो यशराज फिल्म्स की होगी।
इस फिल्म के ऋतिक ने तगड़ी फीस ली है। एक्टर ने सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों से भी कई ज्यादा फीस इस फिल्म के लिए लेने की मांग की है। पिंकविला की खबर के अनुसार सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक और टाइगर वाली फिल्म के लिए ऋतिक को 48 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
केवल ऋतिक ही नहीं इस टाइगर श्रॉफ भी हैं। एक्टर ने इस फिल्म के लिए अपने सहयोगी एक्टर्स की तुलना में भारी फीस ली है। खबर के अनुसार फिल्म के प्रोड्यूसर्स को ऋतिक पर पैसा इन्वेस्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ऋतिक की मौजूदगी फिल्म की अच्छी ओपनिंग करेगी और उन्हें इसका अच्छा रिटर्न मिलेगा। ऋतिक की आगामी फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज होगी।