कोरोना वायरस (Coronavirus) ने काफी तेजी से दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में लोग एक-दूसरे के करीब आने में डर रहे हैं। साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन के साथ बताया है कि अब क्या-क्या बदलने वाला है।
लॉकडाउन से पहले हुए अधिकांश शूटिंग
दरअसल, अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म हेलमेट की शूटिंग से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो प्रनुतन बहल के साथ रोमांटिक सीन फिल्माते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग लॉकडाउन से पहले हुई है। अपारशक्ति ने बड़े ही मजाकिया ढंग से अपनीं तस्वीरें शेयर की हैं। वैसे तो दोनों तस्वीरें एक ही हैं, लेकिन दूसरी तस्वीर में अपारशक्ति और प्रनुतन फेस शील्ड लगाए हुए नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपारशक्ति खुराना ने एक मजाकिया कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'अच्छा हुआ कि फिल्म हेलमेट के लिए ये सीन लॉकडाउन और कोरोना वायरस से पहले शूट कर लिया गया। वरना अगर आज के समय में इसे शूट करते तो हमें 'प्रोटेक्शन' लेना पड़ता। हेल्लो! यहां प्रोटेक्शन का मतलब मास्क है। आओ लोग भी क्या सोचने लग गए!' मालूम हो, इस फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है।