लाइव न्यूज़ :

Hotel Mumbai Review: 26/11 आतंकी हमले में 'ताज' की कहानी, आंखें नम कर देगी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 30, 2019 08:36 IST

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आंतकी हमले को बड़े पर्दे पर एक बार फिर से लेकर आए हैं निर्देशक एंथोनी मारस। सीन दर सीन यह फिल्म आपको उस हादसे के करीब ले जाती है और संवेदनाओं से भर देती है।

Open in App
ठळक मुद्दे 26 नवंबर 2008 का दिन मुंबई समेत पूरा देश कभी भी भूल नहीं सकता. इस दिन 9 से 10 आतंकवादियों ने मुुंबई में जगह-जगह हमले किए थे.

 26 नवंबर 2008 का दिन मुंबई समेत पूरा देश कभी भी भूल नहीं सकता. इस दिन 9 से 10 आतंकवादियों ने मुुंबई में जगह-जगह हमले किए थे. इसी आतंकी हमले पर सबसे पहले राम गोपाल वर्मा ने एक फिल्म बनाई थी. हालांकि उस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. इसके बाद एक डाक्युमेंट्री भी आई थी, जिससे प्रेरणा लेकर निर्देशक एंथनी मारस ने 26/11 के दिल दहलाने वाले हमले को 'होटल मुंबई' के टाइटल के साथ बड़े पर्दे पर उतारा है.

इस फिल्म में निर्देशक ने हर सीन में रोमांच तो भर दिया है, साथ में इसकी बेहद संवेदनशील तरीके से प्रस्तुति भी की है. यह फिल्म मुंबई के प्रसिद्ध होटल ताज पर हुए आतंकवादी हमले को केंद्र में रख कर बनाई गई है. इस होटल में डेविड डंकन (आर्मी हेमर) उनकी पत्नी (नाजनीन बोनिडी), रूसी बिजनेसमैन (जेसन आइजैक) जैसे वीआईपी अतिथियों के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. होटल के चीफ शेफ हेमंत ओबेरॉय (अनुपम खेर) अपनी टीम को जरूरी मार्गदर्शन कर रहे हैं.

इसी दौरान पता चलता है कि वेटर अर्जुन (देव पटेल) ने पैर में शूज नहीं पहने हैं. इसलिए उसे घर जाने के लिए कह दिया जाता है. लेकिन अर्जुन यह कहकर मिन्नतें करता है कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसे नौकरी की बड़ी जरूरत है. उसे फिर से टीम का हिस्सा बनाया जाता है. वीआईपी अतिथियों के स्वागत की तैयारियों के बीच उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं लगती है कि सीएसटी स्टेशन, लियोपोल्ड कैफे जैसी जगह पर आतंकवादी हमला हुआ है. जब यह जानकारी उन तक पहंुचती है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है.

आतंकवादी होटल ताज में घुस कर नरसंहार करना शुरू कर देते हैं. उस दिन अर्जुन और हेमंत ओबेरॉय 'अतिथि देवो भव:' के सही मायने बता देते हैं. दोनों मिल कर अपने होटल के हर अतिथि की जान कैसे बचाते हैं, इसका रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव करने के लिए आपको थिएटर में जाकर फिल्म देखनी होगी. ऑस्ट्रेलियन एंथनी मारस ने 'होटल मुंबई' से निर्देशन के क्षेत्र में पदार्पण किया है. ताज होटल के भीतर हुए इस खूनी संघर्ष को देखते समय कई बार रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

इस पूरे घटनाक्रम को केवल दो घंटे में समेटने की चुनौती को डायरेक्टर ने न केवल बड़ी ही खूबी के साथ संभाला, बल्कि वह इस परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण भी हुए हैं. एक ओर रोमांच और थ्रिलर दिखाते समय दूसरी ओर उन्होंने संवेदनशीलता को कहीं भी गंवाया नहीं है और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता है. 'होटल मुंबई' देखते समय यह एंथनी मारस की बतौर डायरेक्टर पहली ही फिल्म होने का कहीं भी आभास नहीं होता है. ताज में फंसे लोग, वहां के कर्मचारियों का साहस दिखाते हुए मेहमानों को बचाने के लिए उनके द्वारा की गई भागदौड़ आदि को निर्देशक ने बखूबी पर्दे पर उतारा है. फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. कई सीन देखते समय आंख से आंसू बहने लगते हैं.

इन तमाम खूबियों का पूरा श्रेय निर्देशक को जाता है. देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हेमर, जेसन आइजैक, नाजनीन बोनिडी, विपिन शर्मा आदि कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. फिल्म के एक सीन में विदेशी महिला की जान बचाने के लिए देव पटेल अपनी पगड़ी उतारते हैं. यह सीन दिल को छू जाता है. अनुपम खेर ने भी अपने किरदार को बड़े संयम और संवेदनशील तरीके से निभाया है. फिल्म की एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, डायलॉग आदि सबकुछ दमदार हंै. 26/11 के हमले की याद आ जाए तो उसके जख्म दोबारा हरे हो जाते हैं. आतंकी हमले के चलते लहुलुहान ताज और वहां का दिल दहलाने वाला प्रसंग बड़े पर्दर्े पर देखने के लिए आपको जरूर थिएटर में जाना चाहिए.

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्रिकेटRohit Sharma IND vs SA 3rd ODI: 27 रन और 20000 रन पूरे, भारत के चौथे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया