कोरोना वायरस (Coronavirus) ने बच्चन परिवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
वायरल हो रहा वीडियो
ऐसे में अब ईशा देओल के बाद खुद हेमा मालिनी सामने आई हैं और उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि भगवान कृष्ण की वजह से वो एकदम ठीक हैं।
ईशा ने भी किया था ट्वीट
बता दें, ईशा ने एक ट्वीट करते हुए इन अफवाहों पर विराम लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। आप सभी से अनुरोध है कि कृप्या इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।'
नीतू-रणबीर के कोरोना पॉजिटिव होने की उड़ी थी अफवाह
इससे पहले फैशन डिजाइनर रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी मां नीतू कपूर और भाई एवं अभिनेता रणबीर कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाहों की निन्दा करते हुए कहा है कि लोग गलत सूचनाएं न फैलाएं। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कुछ ही देर बार इस प्रकार की अफवाह उड़ने लगी थीं कि नीतू और रणबीर भी संक्रमित हैं। रिद्धिमा ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'निस्संदेह ऐसा नहीं है। कृपया झूठी खबर फैलाना बंद करें। कम से कम इस समय ऐसा न करें।'