फिल्म 'मसान' में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले कुशल अभिनेता की पहली फिल्म के बारे में किसी को बिल्कुल भी याद नहीं होगा। मसान में लीड रोल करने से पहले विक्की कौशल ने बॉलीवुड फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' में नेहड़ छोटा सा रोल निभाया था. फिल्म में मुख्य कलाकार कुणाल कपूर और हुमा कुरैशी थे और विक्की कौशल ने फिल्म में कुणाल कपूर के यंग किरदार को निभाया था.
यह कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी लेकिन विक्की के काम को बिलकुल भी नोटिस नहीं किया गया था. लेकिन फिल्म मसान के बाद विक्की ने फिर पीछे मुड़ के नहीं देखा। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में होती है.
Happy Birthday Vicky Kaushal: इंजीनियर हैं आलिया भट्ट के ऑन-स्क्रीन पति, विदेश में करते थे जॉबअपनी दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड में फेमस एक्टर विक्की कौशल आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल में फिल्म 'राजी' में निभाये अपने किरदार के लिए उनको बेहद प्रशंसा मिल रही है. पूरी खबर पढ़ें....