Happy Birthday Madhuri Dixit: बर्थडे गर्ल माधुरी के लिए काजोल ने लिखी खास बात, रेणुका शहाणे, मलाइका समेत इन सेलेब्स ने एक्ट्रेस को किया विश

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2024 13:23 IST2024-05-15T13:20:21+5:302024-05-15T13:23:14+5:30

Happy Birthday Madhuri Dixit: आज माधुरी दीक्षित के 57वें जन्मदिन पर, सहकर्मियों काजोल और रेणुका शहाणे ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Happy Birthday Madhuri Dixit Kajol Renuka Shahane wished actress Turns 57 | Happy Birthday Madhuri Dixit: बर्थडे गर्ल माधुरी के लिए काजोल ने लिखी खास बात, रेणुका शहाणे, मलाइका समेत इन सेलेब्स ने एक्ट्रेस को किया विश

Happy Birthday Madhuri Dixit: बर्थडे गर्ल माधुरी के लिए काजोल ने लिखी खास बात, रेणुका शहाणे, मलाइका समेत इन सेलेब्स ने एक्ट्रेस को किया विश

Happy Birthday Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित अपने फैन्स और दोस्तों के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस के खास दिन पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें विश किया है। बर्थडे की खास शुभकामनाएं देते हुए लॉफ्टर क्वीन भारती ने माधुरी को विश किया। 

इसी कड़ी में काजोल और रेणुका शहाणे ने इस विशेष दिन पर प्रतिष्ठित अभिनेत्री के प्रति प्रशंसा और स्नेह व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक संदेश दिया। दोनों अभिनेत्रियों द्वारा माधुरी के लिए साझा किए गए पोस्ट साझा की। कजोल ने एक वीडियो के जरिए माधुरी की विश किया जिसके कैप्शन में लिखा, "ओजी डांसिंग क्वीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. आप आने वाले वर्ष में भी अच्छा प्रदर्शन करें।"

इसके अलावा, फरा खान, मलाइका अरोड़ा, अर्दुन बिजलानी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी समेत अन्य सेलेब्स ने एक्ट्रेस को ढेरों बधाई दी। 

बता दें कि अपने शानदार करियर में सबसे अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन वाली एकमात्र अभिनेत्री माधुरी दीक्षित कमाल की डांसर हैं। माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य शैली कथक के प्रति अपने जुनून को बढ़ाते हुए मुंबई विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई की, जिसमें उन्होंने बचपन से ही प्रशिक्षण लिया है। उसके भाई-बहनों में दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है।

माधुरी दीक्षित का अभिनय करियर 1984 में अबोध से शुरू हुआ, लेकिन 1988 की फिल्म तेजाब में उनके प्रदर्शन ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई, खासकर एक दो तीन गाने से। राम लखन (1989) और दिल (1990) जैसी हिट फिल्मों के साथ उनकी सफलता जारी रही, जिससे उन्हें आलोचकों की प्रशंसा और पुरस्कार मिले।

17 अक्टूबर, 1999 को माधुरी ने अमेरिका के कार्डियोवस्कुलर सर्जन डॉ. श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली। अपनी शादी के बाद, वह अपने पति के साथ डेनवर, कोलोराडो, अमेरिका में स्थानांतरित हो गईं। इस जोड़े के दो बेटे हैं - अरिन का जन्म 2003 में हुआ और रयान का जन्म मार्च 2005 में हुआ। 2011 में, एक अंतराल के बाद, माधुरी हिंदी फिल्मों में वापसी करने के लिए भारत लौट आईं।

Web Title: Happy Birthday Madhuri Dixit Kajol Renuka Shahane wished actress Turns 57

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे