लाइव न्यूज़ :

बर्थडे स्पेशल: भरी कचहरी में मधुबाला से दिलीप कुमार ने किया था इश्क का इजहार, पढ़ें ट्रैजडी किंग की अधूरी मोहब्बत की कहानी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 11, 2018 07:38 IST

दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। लाखों दिलों पर राज करने वाले दिलीप कुमार का पहला प्यार अधूरा रह गया था आइए आज हम आपको उससे रुबरु करवाते हैं।

Open in App

बॉलीवुड में कई दशकों तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले दिलीप कुमार का भला कौन दीवाना नहीं होगा। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था और उनका असली नाम यूसुफ खान था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले दिलीप की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब कैंटीन में काम करते थे और बाद में खुद की एक कैंटीन खोल ली थी। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने देविका रानी के कहने पर अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रखा था। दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। लाखों दिलों पर राज करने वाले दिलीप कुमार का पहला प्यार अधूरा रह गया था आइए आज हम आपको उससे रुबरु करवाते हैं।

यूं शुरू हुई मोहाब्बत

अपने दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाले वाले दिलीप का पहला प्यार कांटों से भरा रहा था। मधुबाला के साथ उन्होंने 1951 फिल्म तराना की थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मधुबाला का दिल दिलीप पर आ गया था और उन्होंने अपने एक मेकअप आर्टिस्ट के हाथों दिलीप को उर्दू में एक गुलाब के साथ खत भेजा। जिसमें लिखा था अगर आप मुझे चाहते हों तो  ये गुलाब कबूल फरमाइए,वरना इसे वापस कर दीजिए। दिलीप ने इसको स्वीकार कर लिया और दोनों के इश्क की शुरुआत यहीं से हो गई और फिल्मों में दोनों का प्यार फैंस को दिखने लगा था।

दिलीप ने भेजा रिश्ता 

दोनों का प्यार जैसे परवान चढ़ रहा था वो रह किसी को पता था। एक बार दिलीप ने अपनी बहन से मधुबाला के घर शादी का रिश्ता लेकर भेजा। अगर उनके घरवाले तैयार होंगे तो वह 7 दिनों में शादी कर लेगे।लेकिन मधुबाला के पिता ने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया था। बस फिर क्या था दिलीप ने अपने कदम पीछे ले लिए। 

दिलीप ने जब यूं रखी थी शर्त

ढाके की मलमल फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार अभिनेता ओमप्रकाश के सामने दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा वह आज भी उनसे शादी करना चाहते है। अगर वह कहें तो लेकिन इसके लिए उनकी शर्त है कि उनको अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ने होंगे लेकिन उस वक्त मधुबाला शांत थीं वह दिलीप की बातो को बातों को सुन रही थीं। मधुबाला की इस खामोशी पर दिलीप कुमार ने कहा क्या तुम मुझसे शादी करना नहीं चाहती हो वो फिर भी चुप रहीं तो दिलीप में बोले  अगर आज मैं आज यहां से अकेले गया तो फिर कभी लौटकर तुम्हारे पास नहीं आऊंगा। ये वक्त था जब दिलीप मधुबाला की आंखों के सामने से उठकर हमेशा के लिए चले गए थे।

जब भरी अदालत में किया ऐलान

अलग होने के बाद भी दोनों को कुछ फिल्मों में काम करना था। ऐसे में मुगले आजम इनमें से एक थी। इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भोपाल में होनी थी लेकिन मधुबाला के पिता एक तो दिलीप ऊपर से बेटी की खराब तबियत के कारण आउट डोर के लिए राजी नहीं हुए। बी आर चोपड़ा के तमाम समझाने के बाद भी वो नहीं माने को उन्होंने मधुबाला को फिल्म से निकाल दिया था। फिर क्या था मधुबाला के पिता ने गलत तरीके से फिल्म से निकाले जाने के कारण बी आर चोपड़ा पर केस कर दिया केस कोर्ट पहुंचा जहां सुनवाई के दौरान मधुबाला और दिलीप का रिश्ता भी सामने आया। इस दौरान दिलीप ने बहुत सख्त बनने की कोशिश की लेकिन वह अपने अंदर की भावनाओं पर काबू नहीं पा पाए और कहते हैंसुनवाई के दौरान गवाही देते हुए दिलीप कुमार ने भरी अदालत में एलान किया था कि योर ओनर मैं इस औरत से प्यार करता हूं और अपनी जिंदगी के आखिरी दिन तक इससे प्यार करता रहूंगा।

दिलीप नहीं देख पाया था अपने पहले प्यार को आखिरी बार

दिलीप कुमार ने खुद एक साक्षात्कार में बताया है कि 1966 में मधुबाला जब बिमार पड़ी तो वह उनसे मिलना चाहती थीं। वह उनसे मिलने गए थे उस वक्त मधुबाला ने उनसे कहा था कि वह मरना नहीं चाहती हैं और अगर वह ठीक हो गईं तो क्या वह फिर उनके साथ फिल्म में काम करेंगे। दोनों ने वादा भी किया था। लेकिन जिस वक्त मधुबाला की मौत हुई उस वक्त दिलीप कुमार मद्रास में फिल्म गोपी की शूटिंग कर रहे थे। शाम को जब तक वो वापस बंबई पहुंचे, तब तक मधुबाला खाक में मिल चुकी थीं। 

टॅग्स :बर्थडे स्पेशलदिलीप कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

भारतMamata Banerjee Wished Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने याद किए 1984 के दिन...

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया