बर्थडे स्पेशल: छोटे पर्दे से राजामौली ने की थी करियर की शुरुआत, जानिए कैसे पाया 'बाहुबली' तक का मुकाम
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 10, 2018 10:09 IST2018-10-10T09:04:30+5:302018-10-10T10:09:41+5:30
Happy Birthday Day S. S. Rajamouli (राजामौली बर्थडे/जन्मदिन २०१८): बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ लेखक भी हैं

Happy Birthday Day S. S. Rajamouli|राजामौली बर्थडे/जन्मदिन २०१८| Bahubali Director S. S. Rajamouli Birthday
साउॅथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली को भला आज कौन नहीं जानता। फैंस तो आज उनको बाहुबली के जनक के नाम से भी बुलाते हैं। 10 अक्टूबर 1973 को जन्में राजामौली का आज जन्मदिन है।
बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ लेखक भी हैं। राजामौली ने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों का ही निर्देशन किया है, उनकी अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली है, जिसका नाम नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुका है। ऐसे में राजामौली के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें-
- इन निर्देशक को फिल्मी दुनिया विरासत में मिली थी, इनके पिता विजयेंद्र प्रसाद अपने जमाने के प्रसिद्ध स्क्रिपराइटर हैं।
-राजौमाली ने फिल्मी दुनिया में कोटागिरी वेंकेटश्वरा राव के अस्सिटेंट के रूप में शुरुआत की थी।इसके बाद वह निर्देशक के राघवेंद्र राव के असिस्टेंट बने और शांति निवासम टीवी सीरियल में काम किया था।
- 2009 में 'मगाधीरा' और 2012 में ईगा फिल्म ने उनके करियर को सही मुकाम दिलाया था।
- इसके बाद 2015 ने राजामौली के जीवन को बदल ही दिया।दर्शकों के बीच बाहुबली फ़िल्म लेकर आए। इस फ़िल्म ने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि राजामौली बॉक्स ऑफिस पर ख़ुद ही बाहुबली बनकर उभरे।
- पहली ग़ैर-हिन्दी फ़िल्म डबिंग के बाद 100 करोड़ से ज़्यादा कमाई करने वाली बनी। इसके साथ ही तेलुगू फ़िल्म के इतिहास में भी बाहुबली सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई।
-राजामौली अपने काम के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड, तीन फ़िल्मफेयर अवॉर्ड, नंदी अवॉर्ड, आईआईएफए और स्टार वर्ल्ड इंडिया से 2012 में इंटरटेनर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिल चुका है इतना ही नहीं2016 में राजामौली को सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया
