रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गली ब्वॉय' का टीजर रिलीज हो गया है।रणवीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। टीजर खासा प्रभावित करने वाला है।
1.29 सेकेंड के टीडर की शुरुआज होती है रणवीर सिंह के हिपहाप से । वह अपने ही अंदाज में गाते नजर आते हैं। एक सीन में वह कलकी को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, पूरे टीजर में आलिया केवल दो तीन सीन के लिए ही दिखाई गई हैं। टीजर काफी संस्पेंस से भरा है। जो फैंस को खासा पसंद आने वाला है। इसके साथ ही अब फैंस के अंदर ट्रेलर को लेकर भी उत्सुकता बढ़ जाएगी।
र दोनों फिल्म में लिपलॉक करते नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि दोनों का एक नहीं बल्कि तीन तीन किसिंग सीन्स है, फिल्म में रणवीर कल्कि कोचलिन को भी 2 बार किस करेंगे। साथ ही अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।ये फिल्म मुंबई में रहनेवाले एक स्ट्रीट रैपर की कहनी है। जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यही नहीं फिल्म को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।
इसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं, जबकि रितेश सिद्धवानी, जोया अख्तर और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है।