गोविंदा ने पत्नी सुनीता के साथ तलाक की अफवाहों के बीच तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
By अंजली चौहान | Updated: February 27, 2025 14:14 IST2025-02-27T14:14:34+5:302025-02-27T14:14:39+5:30
Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने शादी के 37 साल बाद पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर अस्पष्ट प्रतिक्रिया दी। उनके प्रबंधक ने सुनीता के हालिया साक्षात्कारों से उत्पन्न तनाव का संकेत दिया है, जबकि परिवार के सदस्य इन अटकलों को झूठा बताते हैं।

गोविंदा ने पत्नी सुनीता के साथ तलाक की अफवाहों के बीच तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Govinda-Sunita Divorce: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर आखिरकार सफाई दी है। बीते कुछ दिनों से ये अटकलें मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के मिले-जुले बयानों ने दंपति के रिश्ते के बारे में चर्चा को और हवा दे दी है।
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तलाक की अफवाहों के बारे में सीधे तौर पर पूछा गया, तो गोविंदा ने कुछ हद तक अस्पष्ट जवाब दिया, न तो अटकलों की पुष्टि की और न ही खंडन किया। उन्होंने कहा, "ये केवल व्यावसायिक बातचीत चल रही है। मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं।"
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इशारों इशारों में बताया कि सुनीता आहूजा के हालिया सार्वजनिक बयानों ने दंपति के बीच तनाव को बढ़ाया है। सिन्हा ने कहा, "सुनीता जी ने जो हालिया इंटरव्यू में बातें बोली हैं, ये उन सबका नतीजा है। उन्होंने ज़्यादा बोल दिया है।” उन्होंने यह भी माना कि रिश्ते में कुछ खटास आई है, उन्होंने कहा, “और आप गोविंदा सर को जानते हैं... खटास है।”
वहीं गोविंदा की भतीजी आरती सिंह ने अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैं ईमानदारी से कहूँ तो अभी मुंबई में नहीं हूँ, इसलिए मैंने किसी से संपर्क नहीं किया है। लेकिन मैं आपको एक बात बता दूँ, यह झूठी खबर है।”
उन्होंने गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को मजबूत बताया। इस बीच सूत्रों का कहना है कि गोविंदा की एक सह-कलाकार के साथ कथित निकटता ने उनके पत्नी संग रिश्ते में तनाव को बढ़ाया है।
बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। विभिन्न स्रोतों से विरोधाभासी बयानों ने फैन्स को इस बात से हैरान कर दिया है कि क्या हो रहा है।
फिलहाल, हर कोई गोविंदा और सुनीता की ओर से अपने 37 साल के विवाह के भविष्य पर प्रकाश डालने के लिए एक स्पष्ट बयान का इंतजार कर रहा है।