'Good Newwz' Song Sauda Khara Khara: फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है ये वीडियो
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 3, 2019 17:12 IST2019-12-03T17:12:57+5:302019-12-03T17:12:57+5:30
गाने में दिलजीत दोसांज और किआरा अडवाणी का लुक और डांस मूव्स बेहद किलर है. कियारा अडवाणी ने अपनी हॉट अदाओं से इस गाने में ग्लैमर ऐड कर दिया है. दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मस्ती में भांगरा करते हुए नज़र आ रहे है

'Good Newwz' Song Sauda Khara Khara: फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है ये वीडियो
बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांज और कियारा अडवाणी की फिल्म गुड न्यूज़ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है. हाल ही में फिल्म का पहला चंडीगढ़ में रिलीज़ हो गया है. गाने को यूट्यूब में कई मिलियन व्यूज मिले. ऐसे में फिल्म का गाना 'सौदा खतरा खरा' रिलीज़ हो गया है.
गाने में दिलजीत दोसांज और किआरा अडवाणी का लुक और डांस मूव्स बेहद किलर है. कियारा अडवाणी ने अपनी हॉट अदाओं से इस गाने में ग्लैमर ऐड कर दिया है. दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मस्ती में भांगरा करते हुए नज़र आ रहे है.
दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. ये गाना सुपरहिट पूंजाबी गाने सौदा खरा खरा का री-क्रिएशन है, जिसका ओरिजिनल वर्जन सिंगर सुखबीर ने गाया है. वही नए गाने में को भी दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, धवानी भानुशाली ने अपनी आवाज दी है.
वहीं गाने के वीडियो में भी सुखबीर भंगड़ा करते हुए में नज़र आते है. इसके साथ ही आपको अक्षय कुमार का नागिन डांस भी देखने को मिलेगा. गाना सुनकर आप भी भंगड़ा करने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे.
फिल्म गुड न्यूज़ दो कपल की कहानी है जो जल्द ही IVF की ट्रीटमेंट के बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं लेकिन दोनों कपल की लाइफ में एक ट्विस्ट आ जाता है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है. फिल्म में अक्षय की वाइफ करीना बनी है तो वही दिलजीत की वाइफ कियारा.
फिल्म में लंबे समय बाद करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी साथ दिखाई देगी. फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे है. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर कारण जौहर हैं. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इस फिल्म की टक्कर सलमान खान की दबंग्ग 3 से होगी.
यहां देखें Good Newwz फिल्म का गाना Sauda Khara Khara