अमेरिकी एक्ट्रेस नाया रिवेरा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस नाया रिवेरा कहीं गायब हो गई हैं। एक्ट्रेस के लापता होने से हड़कंप मच गया है। नाया 8 जुलाई को अपने चार के बेटे जोसी के साथ कैलिफोर्निया लेक पीरू में बोट (नांव) लेकर गईं थीं और यहां से गायब हो गईं। किसी को समझ नहीं आ रहा है एक्ट्रेस अचानक कहां चली गईं।
टाइम्स की खबर के अनुसार एक्ट्रेस नाया अपने बेटे के साथ एक किराए की नाव लेकर स्विमिंग पर गई थीं। लेकिन करीब तीन घंटे बाद एक दूसरी नांव के लोगों को उनका बेटा अकेला नांव में मिला। बताया जा रहा है कि उस वक्त बेटे ने लाइफ जैकेट पहने थी जो नांव में अकेला सो रहा था और वहां एक एडल्ट की लाइफ जैकेट भी पड़ी थी।
नाया रिवेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने आखिरी पोस्ट 7 जुलाई को किया था जिसमें वो अपने बेटे संग नजर आ रही थीं। इस फोटो को पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, 'केवल हम दोनों।'